Economy & Markets
6 min read
Hyundai Exter: Tata-Maruti के लिए सिरदर्द बनी ₹5.74 लाख की कॉम्पैक्ट SUV
TV9 Bharatvarsh
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
हुंडई एक्सटर, ₹5.74 लाख की कॉम्पैक्ट SUV, भारतीय बाज़ार में 2.5 साल से कम समय में 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह कार, जो टाटा पंच और मारुति ब्रेज़ा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है, हुंडई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
भारतीय बाजार में करीब ढाई साल पहले लॉन्च हुई ₹5.74 लाख की कॉम्पैक्ट SUV मारुति और टाटा जैसी कंपनियों के लिए सिरदर्द बन गई है. यह कार हुंडई की दूसरी कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर है, जिसे पहली बार 10 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था. हुंडई एक्सटर ने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट की होलसेल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, लॉन्च से लेकर दिसंबर 2025 के आखिर तक एक्सटर की कुल बिक्री 1,99,289 यूनिट रही. 2 लाख का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 711 यूनिट की कमी थी, जो जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में पूरी हो गई होगी.
ढाई साल में बिकीं 2 लाख यूनिट
एक्सटर को 2 लाख की बिक्री का मुकाम हासिल करने में करीब ढाई साल लगे. हालांकि, एक्सटर की बिक्री पहले साल ज्यादा मजबूत रही. एक्सटर ने लॉन्च के 13 महीने बाद ही 1 लाख यूनिट बिकी का आंकड़ा छू लिया था. अप्रैल 2025 में एक्सटर ने कुल 1.5 लाख यूनिट की बिक्री पार कर ली, जिसे हासिल करने में 21 महीने लगे. लॉन्च के 30 महीने में 2 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करना बताता है कि 1 लाख से 2 लाख यूनिट तक पहुंचने में एक्सटर को 17 महीने से ज्यादा का समय लगा.
इन गाड़ियों से है मुकाबला
कॉम्पैक्ट SUV बाजार में करीब 20 से ज्यादा प्रतिद्वंद्वी हैं, जिनमें टाटा नेक्सन और पंच, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 और हाल में आई स्कोडा काइलैक शामिल हैं. हालांकि, एक्सटर के मुख्य मुकाबले मिनी या माइक्रो SUV कही जाने वाली गाड़ियां हैं, जैसे टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, सिट्रोएन C3 और ऊंचे डिजाइन के कारण मारुति सुजुकी वैगन आर भी.
हुंडई एक्सटर की कीमत
भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत बेस पेट्रोल मॉडल के लिए लगभग ₹5.74 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए करीब ₹9.61 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कार पेट्रोल और CNG विकल्पों में उपलब्ध है, साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. कीमतें शहर के हिसाब से और डुअल-टोन कलर या प्रो पैक जैसे फीचर्स के अनुसार बदलती हैं. जैसे पेट्रोल EX (बेस मॉडल) की कीमत करीब ₹5.74 लाख है, जबकि EX डुअल CNG जैसे CNG वेरिएंट की कीमत लगभग ₹6.87 लाख (एक्स-शोरूम) है. वहीं, नोएडा में ऑन-रोड कीमतें करीब ₹6.18 लाख से शुरू होती हैं.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
