Entertainment
4 min read
ऋतिक रोशन का बॉडी-बाइसेप्स ऑब्सेशन: क्या वह इससे उबर पाएंगे?
AajTak
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी मस्कुलर बॉडी और बाइसेप्स के प्रति अपने जुनून को लेकर नई-पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कहा कि यह जुनून कभी खत्म नहीं होता और उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए दुआ करने को कहा है। फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर 2016 की तस्वीरें शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है. कई सेलेब्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी 10 साल पुरानी फोटोज को शेयर किया है.
लेकिन बॉलीवुड के हैंडमस हंक और फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन के लिए न कल कुछ बदला था, और न ही आज कुछ बदला है.
सालों से वो फिटनेस, मस्कुलर बॉडी को लेकर ट्रेंड सेटर रहे हैं. बचपन में भी उन्हें डोले-शोले बनाने का पैशन था. ये ऑब्सेशन उनका आज भी कायम है.
एक्टर ने बाइसेप्स, मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ नई-पुरानी फोटोज को पोस्ट किया है. इनमें उनकी टोन्ड बॉडी देखकर फैंस की आंखें खुली रह गई हैं.
कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- 2016, 1984, 2019, 2022 हो या कल की बात, फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी भी किताबें पढ़ूं या कैसे भी इवॉल्व हो जाऊं...
जिंदगी को लेकर मेरी सोच या विचारधारा जो भी रहे. लेकिन 'बॉलीवुड बाइसेप्स' को लेकर मेरा ये ऑब्सेशन कभी खत्म होता नहीं दिख रहा है.
एक्टर ने आगे लिखा- मैं उम्मीद करता हूं कि एक वक्त बाद इस ऑब्सेशन को खत्म कर पाऊंगा. मेरे लिए दुआ करें.
तस्वीरों को देखकर फैंस कमेंट कर बेस्ट बाइसेप्स लिख रहे हैं. किसी ने कहा कि फोटोज देखकर पता नहीं चल रहा है कौन सी करंट तस्वीर है. सभी में वो यंग लग रहे हैं.
फोटोज में एक्टर शर्टलेस होकर मसल्स दिखा रहे हैं. कुछ तस्वीरें जिम में वर्कआउट के दौरान ली गई हैं. एक बचपन की फोटो है, उस उम्र में भी उनका ध्यान बाइसेप्स बनाने पर था.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
