Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
7 min read

हिंदुस्तान जिंक के Q3 परिणाम: 47% बढ़ा मुनाफा, स्टॉक में उछाल!

Moneycontrol Hindi
January 19, 20263 days ago
Hindustan Zinc Q3 Results: मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़ा, मार्जिन में भी उछाल; रॉकेट बना स्टॉक

AI-Generated Summary
Auto-generated

हिंदुस्तान जिंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 47% बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA में 34.7% की वृद्धि और मार्जिन 55% तक पहुंच गया। हालांकि, सिल्वर उत्पादन में मामूली गिरावट आई। मजबूत नतीजों के चलते कंपनी के शेयर में उछाल देखा गया।

Hindustan Zinc Q3 Results: हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने सोमवार, 19 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का प्रदर्शन काफी दमदार रहा, जिससे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। हिंदुस्तान जिंक, वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़ा वेदांता का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 47 प्रतिशत बढ़कर 3,879 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,647 करोड़ रुपये था। इस बेहतर प्रदर्शन में 33 प्रतिशत बढ़ी अन्य आय ने भी अहम भूमिका निभाई। EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 6,005 करोड़ रुपये रहा। यह बाजार के अनुमान 5,614 करोड़ रुपये से काफी बेहतर है। सालाना आधार पर देखें तो EBITDA में 34.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 52 प्रतिशत था। यानी मार्जिन में 300 बेसिस पॉइंट का सुधार हुआ है। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान 54.9 प्रतिशत के आसपास ही रहा। सिल्वर आउटपुट घटा हिंदुस्तान जिंक के पहले जारी बिजनेस अपडेट के मुताबिक, बिक्री योग्य मेटल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 270 किलो टन पहुंच गया। वहीं, सिल्वर प्रोडक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली। यह 160 टन से घटकर 158 टन रह गया, यानी करीब 1 प्रतिशत की कमी आई। ऊंची सिल्वर कीमतों का पूरा फायदा नहीं भले ही ग्लोबल मार्केट में सिल्वर की कीमतें ऊंचे स्तर पर चल रही हैं, लेकिन कंपनी को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाया। वजह यह है कि कुछ मात्रा पहले से हेज की गई थी, जिससे ऊंची कीमतों का असर आंशिक रूप से ही दिखा। नतीजों के बाद उछला शेयर नतीजों के बाद Hindustan Zinc के शेयर करीब 3.7 प्रतिशत चढ़कर 661.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीनों के दौरान इसमें 48.49% की तेजी आई है। फ्री फ्लोट कम, प्रमोटर की मजबूत पकड़ एक अहम बात यह भी है कि Hindustan Zinc का फ्री फ्लोट बाजार में काफी कम है। कंपनी में ज्यादातर हिस्सेदारी प्रमोटर Vedanta के पास है। इसके अलावा पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारत सरकार और म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं। Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    हिंदुस्तान जिंक Q3 परिणाम: मुनाफा 47% बढ़ा