Sports
7 min read
दुनिया की 5 सबसे हसीन महिला क्रिकेटर्स पर एक नज़र
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है। लेख में दुनिया की पांच सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों का उल्लेख है, जिनमें लॉरेन बैल, एलिस पैरी, सारा टेलर, अमेलिया कैर और हरलीन देओल शामिल हैं। यह लेख उनकी खेल उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी सुंदरता पर भी प्रकाश डालता है।
नई दिल्ली: आज कल महिला क्रिकेट का भी तेजी से विकास हो रहा है। फैंस महिला क्रिकेट भी देखना पसंद करते हैं। अलग-अलग देश में अलग-अलग महिला लीग चल रही हैं। इसका अच्छा उदाहरण महिला प्रीमियर लीग और महिला बिग बैश लीग है। महिला टी20 वर्ल्ड और वनडे वर्ल्ड कप का भी महिला क्रिकेट का विकास करने में अहम रोल रहा है। ऐसे में हम आपके लिए एक स्पेशल स्टोरी लेकर आए हैं। हम आपको बताने वाले हैं दुनिया की 5 सबसे हसीन महिसा क्रिकेटर्स के बारे में।
लॉरेन बैल
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बैल खूबसूरती के मामले में किसी हॉलीवुड या बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। इस वक्त वह महिला प्रीमियर लीग में खेल रही हैं। 25 साल की लॉरेन बैल ने 5 टेस्ट, 31 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं।
एलिस पैरी
दुनिया की सबसे हसीन महिला क्रिकेटर्स के बारे में बात हो रही हो और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी का उनमें नाम न हो... ऐसा होना संभव नहीं है। पैरी की खूबसूरती के भी काफी ज्यादा चर्चे हैं। 35 साल की पैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट, 165 वनडे और 168 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं।
सारा टेलर
इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी सारा टेलर की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। सारा ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 मुकाबले खेले हैं।
अमेलिया कैर
25 साल की न्यूजीलैंड की अमेलिया कैर कहां खूबसूरती के मामले में किससे कम हैं। अमेलिया कैर जितनी ज्यादा सुंदर हैं, उतनी ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं। वह फिलहाल महिला प्रीमियर लीग में खेल रही हैं। अमेलिया ने न्यूजीलैंड के लिए 84 वनडे और 88 टी20 मुकाबले खेले हैं।
हरलीन देओल
भारत की हरलीन देओल भी काफी सुंदर हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2025 के समय वह काफी ज्यादा लाइमलाइट में आई थीं। हरलीन देओल ने भारत के लिए अब तक 37 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले हैं।
लेखक के बारे मेंराहिल सैयदराहिल सैयद, नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर (स्पोर्ट्स सेक्शन) हैं। वे पिछले 2 साल से ज्यादा के समय से NBT में काम कर रहे हैं। वह क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी जैसे तमाम स्पोर्ट्स को कवर करते हैं। डेस्क से ओलंपिक, एशियन गेम्स, आईपीएल, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े खेलों की रियल टाइम शानदार कवरेज कर चुके हैं। उन्होंने खेल पत्रकारिता करियर का आगाज स्पोर्ट्जविकी से किया। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से टीवी जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है, जबकि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
