Friday, January 23, 2026
Entertainment
7 min read

Hande Erçel: जॉय अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को 'अंकल' कहने का मामला

AajTak
January 21, 20261 day ago
कौन हैं Hande Erçel ज‍िसने शाहरुख को कहा 'अंकल', फिर मारा यूटर्न

AI-Generated Summary
Auto-generated

तुर्की की अभिनेत्री हांडे एर्चेल ने शाहरुख खान को 'अंकल' कहने के वायरल स्क्रीनशॉट को नकली बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा और यह पोस्ट फर्जी थी। इस सफाई से सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है, जिसमें लोग उनकी पहचान और बयानों पर सवाल उठा रहे हैं।

हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स में शामिल हुए. उन्होंने लैवेंडर कारपेट पर कैटी पेरी, मिली बॉबी ब्राउन समेत कई अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ वॉक किया. लेकिन इस इवेंट में उनकी मौजूदगी से ज्यादा चर्चा एक और वजह से हुई. शाहरुख को कहा था 'अंकल'! दरअसल, तुर्की की मशहूर एक्ट्रेस हांडे एर्चेल उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ. इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि हांडे ने शाहरुख खान को 'अंकल' कहा है. ये वायरल स्क्रीनशॉट हांडे की ऑफिशियल इंस्टा आईडी का ही था, जिसमें लिखा हुआ दिख रहा था- ये अंकल कौन हैं? मैं तो सिर्फ अपनी दोस्त अमीना खलील का वीडियो बना रही थी. मैं उनकी फैन नहीं हूं. कृपया गलत जानकारी फैलाना बंद करें. असल में वीडियो में हांडे अपनी दोस्त और मिस्र की एक्ट्रेस अमीना खलील का वीडियो बना रही थीं, जो स्टेज पर शाहरुख खान के साथ नजर आ रही थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग यह कहने लगे कि हांडे शाहरुख की फैन हैं. बयान से पलटीं हांडे Advertisement अब हांडे एर्चेल ने बड़ी सफाई से यूटर्न मारा है. उन्होंने X पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि यह स्क्रीनशॉट नकली है और उन्होंने कभी शाहरुख खान को 'अंकल' नहीं कहा. हांडे का ऐसा कहना लोगों के गले नहीं उतर रहा है. बीते दिन उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शाहरुख को अंकल कहकर वायरल हो रहे वीडियो की सफाई दी थी. अब हांडे वायरल हो रहे X पोस्ट पर कमेंट कर कह रही हैं कि शाहरुख को अंकल कहे जाने वाली पोस्ट फर्जी थी. हांडे की बातों ने सोशल मीडिया पर अलग ही डिबेट छेड़ दी है. यूजर्स जानना चाहते हैं कि हांडे आखिर हैं कौन जो बार बार अपने बयान से पीछे हट रही हैं. कौन हैं हांडे एरचेल? 32 साल की हांडे एर्चेल तुर्की की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने साल 2013 में टीवी पर छोटे रोल्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘सनशाइन गर्ल’ से मिली. इसके बाद उन्होंने ‘आस्क लाफ्तान अनलामाज’ में निभाए गए अपने किरदार ‘हयात उजुन’ से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा हांडे ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ‘इंटॉक्सिकेटेड बाय लव’, ‘चेजिंग द विंड’ जैसी फिल्में शामिल हैं. बीते कुछ सालों में हांडे एरचेल ने अपनी पर्सनैलिटी और दमदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Hande Erçel: शाहरुख को 'अंकल' कहने वाली कौन हैं? | जॉय अवॉर्ड्स