Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
7 min read

दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 की पाबंदियां हटाई गईं: बड़ी राहत

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
दिल्ली-NCR को बड़ी राहत, ग्रैप-4 की पाबंदियां हटीं; लेकिन अभी भी लागू रहेंगे कड़े नियम

AI-Generated Summary
Auto-generated

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी हैं। हवा की गति बढ़ने और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों से प्रदूषण स्तर में आई गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, ग्रैप-1, 2 और 3 के तहत कड़े नियम पहले की तरह लागू रहेंगे, जिनका सख्ती से पालन जारी रहेगा।

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 (GRAP Stage-IV) यानी 'गंभीर प्लस' श्रेणी की पाबंदियों को हटाने का आदेश दिया है। दिल्ली की हवा में हुए सुधार को देखते हुए आयोग की सब-कमेटी ने यह अहम फैसला लिया है। आयोग ने मंगलवार को बताया कि हवा की गति बढ़ने और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 20 जनवरी 2026 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 378 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक्यूआई इसी दायरे में रहने की संभावना है, जिससे 'गंभीर प्लस' (Severe+ >450 AQI) वाली स्थिति से राहत मिली है । इसी आधार पर 17 जनवरी 2026 को लागू किए गए ग्रैप-4 के आदेश को वापस ले लिया गया है। ये पाबंदियां अभी भी रहेंगी जारी हालांकि, ग्रैप-4 हटाने के साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। संशोधित ग्रैप शेड्यूल के तहत स्टेज-1, 2 और 3 की पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। सभी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन चरणों के उपायों को और सख्ती से लागू करें और कड़ी निगरानी रखें ताकि एक्यूआई का स्तर दोबारा 'गंभीर प्लस' श्रेणी में न फिसले। इसके अलावा, आयोग ने नागरिकों से भी अपील की है कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए वे ग्रैप-1, 2 और 3 के तहत सिटिजन चार्टर का सख्ती से पालन करें। लेखक के बारे मेंवरुण शैलेशवरुण शैलेश, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। वे करंट अफेयर्स, राजनीति, सोशल इश्यूज और फीचर का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। 2009 में न्यूज एजेंसी IANS से करियर की शुरुआत की। हिंदुस्तान (हिंदुस्टान टाइम्स ग्रुप) के सेंट्रल डेस्क पर 5 साल से अधिक समय तक रहे। इसके बाद दैनिक जागरण के नेशनल एडिशन का संपादकीय पेज संभाला। सात साल से ज्यादा समय प्रिंट मीडिया में काम करने के बाद उन्होंने 2018 में आजतक (वेबसाइट) जॉइन किया, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 कवर किया। इंटरनेशनल और लाइफस्टाइल टीम को लीड किया। 2021 में दैनिक भास्कर डिजिटल टीम में पहुंचे, जहां वुमन टीम को लीड किया। इस दौरान उन्होंने फूड, कल्चर, रिलेशनशिप पर लिखा। अब NBT डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेन (IIMC) दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ग्रैप-4 पाबंदियां हटीं: दिल्ली-NCR को राहत