Entertainment
4 min read
गोविंदा-सुनीता के रिश्ते में आई दरार: भांजे ने बताई असली वजह
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में अनबन की खबरें हैं। सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने बताया कि गोविंदा ने कहा है कि यह सब समय और ग्रहों की चाल का असर है। सुनीता के आरोपों पर गोविंदा ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिज लाइफ एक बुरे दौर से गुजर रही है. सुनीता ने एक पाडकॉस्ट में गोविंदा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुनीता और गोविंदा के तलाक के चर्चे भी हो रहे हैं. गोविंदा के भांजे और एक्टर विनय आनंद से जब मामा और मामी के रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहुत सारी बातों का खुलासा किया.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मामा से मेरी बात हुई थी. मैंने उनसे पूछा, तो उन्होंने बोला कि विनय ऐसा कुछ नहीं है. सब ठीक है.
मामा ने कहा कि ये सब वक्त-वक्त की बात होती है. जब नक्षत्र खराब होते हैं, तो कोई ग्रह आ जाता है नष्ट करने के लिए.
विनय कहते हैं कि उनकी (गोविंदा) सबसे अच्छी बात है कि कितना भी समय चल रहा है. वो सब इतने तमीज से, शांती से कर रहे हैं. बाकी मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनकी और हमारी मामी की जोड़ी बनी रहे.
विनय कहते हैं कि मैं यही चाहूंगा कि उन्हें किसी की नजर ना लगे. सुनीता का कहना है कि गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उन्होंने बेटे यश की भी मदद नहीं की. ना उन्हें बेटी की चिंता है.
सुनीता की बातों पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है. पहले कृष्णा से मुझे बेइज्जत कराया जाता था. अब सुनीता से मेरे खिलाफ बुलवाया जा रहा है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
