Technology
6 min read
Pixel 10a की कीमत और कैमरा फीचर्स लॉन्च से पहले लीक
India TV Hindi
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
Google Pixel 10a की कीमत और कैमरा फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। यह फोन 5 मार्च को EUR 549 (लगभग 58,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 48MP मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 13MP सेल्फी कैमरा होगा। फोन में Tensor G4 चिपसेट, 5100mAh बैटरी और 35W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। इसके अलावा गूगल के इस मिड बजट फोन के कैमरा और फीचर्स की जानकारियां भी सामने आई हैं। हालांकि, गूगल की तरफ से अपकमिंग फोन के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गूगल का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई गूगल पिक्सल 10 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। इसका डिजाइन पिछले साल आए Google Pixel 9a की तरह हो सकता है।
एक फ्रेंच पब्लिकेशन ने गूगल पिक्सल 10ए की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह अपकमिंग फोन 128GB और 256GB स्टोरेज में आएगा। इसे बेरी फॉग, लेवेंडर और ऑब्शिडियन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। पिछले साल Google Pixel 9a को आइरिस, पॉर्सलिन, पियोनी और ऑब्शिडियन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
कितनी होगी कीमत?
Google Pixel 10a की यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 549 यानी लगभग 58,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट EUR 649 यानी लगभग 69,000 रुपये हो सकती है। गूगल पिक्सल 9a को भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
Google Pixel 10a के संभावित फीचर्स
गूगल का यह मिड बजट फोन इस साल 5 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 6.3 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक की हो सकती है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। गूगल का यह फोन 48MP के मेन और 13MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो यह 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।
गूगल पिक्सल 10 की तरह ही यह फोन Tenso G4 चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 35W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह गूगल के Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
