Technology
9 min read
Google Chrome सुरक्षा चेतावनी: CERT-In का बड़ा अलर्ट, तुरंत करें ये काम
Times Now Navbharat
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
भारत सरकार की CERT-In ने Google Chrome में पाई गई सुरक्षा खामी को लेकर चेतावनी जारी की है। यह खामी यूजर्स के संवेदनशील डेटा तक हैकर्स की पहुंच को आसान बना सकती है। Windows, macOS और Linux पर Chrome के पुराने वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जोखिम में हैं। सरकार ने तुरंत ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है, जिसके लिए पैच जारी कर दिए गए हैं।
Google Chrome Vulnerability
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome ब्राउजर को लेकर एक नई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। इस चेतावनी को भले ही मीडियम सीवेरिटी की श्रेणी में रखा गया हो, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक इसे नजरअंदाज करना यूजर्स के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
AI बदलावों के बीच सामने आया नया खतरा
Google Chrome में AI फीचर्स, खासकर Gemini से जुड़े बदलाव तेजी से किए जा रहे हैं। ऐसे में ब्राउजर में मौजूद किसी भी सुरक्षा खामी का असर यूज़र्स के डेटा पर गंभीर रूप से पड़ सकता है। CERT-In के अनुसार, यह नया खतरा एक सिक्योरिटी बायपास एक्सप्लॉइट से जुड़ा हुआ है, जो सिस्टम की सुरक्षा को कमजोर कर सकता है।
CERT-In ने क्या कहा इस खामी को लेकर
CERT-In द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है, “Google Chrome में WebView टैग में अपर्याप्त पॉलिसी एन्फोर्समेंट के कारण सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन बायपास से जुड़ी एक गंभीर कमजोरी मौजूद है। अगर इस खामी का दुरुपयोग किया गया, तो रिमोट अटैकर टारगेट सिस्टम की सुरक्षा सीमाओं को बायपास कर सकता है।” इस तरह की खामी हैकर्स को सिस्टम में मौजूद संवेदनशील डेटा तक पहुंच बनाने का मौका दे सकती है।
यूजर्स के लिए क्यों खतरनाक है यह बग
अगर इस कमजोरी का फायदा उठाया गया, तो हैकर्स ब्राउजर के जरिए यूजर के निजी डेटा, लॉगिन डिटेल्स और अन्य अहम जानकारी तक पहुंच सकते हैं। Chrome का इस्तेमाल न सिर्फ आम यूज़र बल्कि कई संस्थान भी रोजमर्रा के कामों के लिए करते हैं, ऐसे में यह खामी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकती है।
कौन-कौन से यूजर हैं जोखिम में
CERT-In ने साफ किया है कि Windows, macOS और Linux पर Chrome इस्तेमाल करने वाले यूजर इस खतरे की चपेट में आ सकते हैं। प्रभावित वर्जन में Linux पर Google Chrome 143.0.7499.192 से पहले का वर्जन, Mac पर Google Chrome 143.0.7499.192/193 से पहले का वर्जन, Windows पर Google Chrome 143.0.7499.192/193 से पहले का वर्जन शामिल हैं।
तुरंत अपडेट करने की सलाह
अगर आपके सिस्टम में Chrome का वर्जन ऊपर बताए गए वर्जन से पुराना है, तो CERT-In और Google दोनों ने तुरंत ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है। Google ने इस खामी को ठीक करने के लिए नए पैच जारी कर दिए हैं। यूजर Chrome के तीन डॉट मेन्यू → Settings → About → Update Chrome पर जाकर लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Pradeep Pandey author
प्रदीप पाण्डेय टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में टेक और ऑटो बीट पर कंटेंट तैयार करते हैं। डिजिटल मीडिया में 10 वर्षों के अनुभव के साथ प्रदीप तकनीक की दुनिय ... और देखें
Hindi News
tech-gadgets
End of Article
संबंधित खबरें
200MP कैमरा, 9000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है वनप्लस का नया स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल्स
Google Pixel 10a को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी का हुआ खुलासा
Samsung, Vivo, Oppo की छुट्टी करने आ रहा है Redmi का नया स्मार्टफोन, 9000mAh की बड़ी बैटरी का मिलेगा सपोर्ट
Go के बाद अब ChatGPT Plus भी हो गया फ्री, ऐसे उठाएं फायदा
हो गया कंफर्म, सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन 29 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
