Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
12 min read

गोवा में 15 महिलाओं की हत्या का कबूलनामा: रूसी किलर का खौफनाक सच

News18 Hindi
January 19, 20263 days ago
‘मैंने 15 महिलाओं को मोक्ष दिलाया’, गोवा में पकड़े गए रशियन किलर ने पुलिस के सामने कबूला खौफनाक सच

AI-Generated Summary
Auto-generated

गोवा पुलिस ने एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसने 15 महिलाओं की हत्या का दावा करते हुए उन्हें 'मोक्ष' दिलाने की बात कही है। पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के मामले में पुख्ता सबूत पाए हैं। आरोपी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है, जिससे जांच में चुनौतियां आ रही हैं।

Reported by : विवेक गुप्ता Written by : Sandeep Gupta Agency:Local18 Last Updated:January 19, 2026, 21:13 IST Goa Russian Women Murder Case: गोवा पुलिस ने एक रशियन नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसने 15 महिलाओं की हत्या का सनसनीखेज दावा किया है. आरोपी का कहना है कि उसने इन महिलाओं को 'मोक्ष' दिलाया है. फिलहाल पुलिस के सामने दो रशियन महिलाओं के कत्ल का मामला पुख्ता हुआ है. मंड्रेम सहित कई इलाकों में छापेमारी जारी है. शातिर आरोपी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है. “मैंने उन्हें मारा नहीं, बस मोक्ष दिलाया है.” जब एक रशियन हत्यारे ने गोवा पुलिस के सामने यह जुमला उछाला तो जांच अधिकारियों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. गोवा के शांत समुद्र तटों के पीछे छिपे एक खौफनाक सच ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. पुलिस ने एक ऐसे रशियन नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसकी दास्तां किसी डरावनी फिल्म जैसी है. आरोपी का दावा है कि उसने अब तक 15 रशियन महिलाओं को मौत के घाट उतारकर उन्हें ‘मोक्ष’ प्रदान किया है. अभी तक पुलिस के हाथ दो हत्याकांड के पुख्ता सुराग लगे हैं. ये दोनों शिकार भी रशियन मूल की महिलाएं ही थीं. गोवा पुलिस अब उन तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जहां यह रशियन किलर ठहरा था. मंड्रेम से लेकर उत्तर गोवा के कई इलाकों में दहशत का माहौल है. पुलिस की टीमें जंगलों और सुनसान जगहों पर सबूतों की तलाश में जुटी हैं. यह मामला सिर्फ कत्ल का नहीं बल्कि एक सनकी सीरियल किलर की खौफनाक सनक का है. गोवा पुलिस ने न्‍यूज18 इंडिया से कहा कि अभी तक 2 महिलाओं के हत्याकांड का मामला सामने आया है. पर जिस जगह पर आरोपी ने बताया है, हमने वहा जांच की है, पर कुछ मिला नहीं है. आरोपी बार बार अपने बयान बदल रहा है. हम गोवा के मंड्रेम और दूसरे इलाकों में भी छापेमारी कर जांच कर रहे है. खूनी खेल और पुलिस की तफ्तीश सवाल: आरोपी रशियन किलर की गिरफ्तारी कैसे हुई? जवाब: गोवा पुलिस को मंड्रेम इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पुलिस का सामना इस रशियन नागरिक से हुआ. शुरुआती पूछताछ में ही उसने दो महिलाओं की हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की. सवाल: आरोपी ने ’15 खून’ की बात क्यों कही? जवाब: पुलिस के सामने आरोपी ने दावा किया कि उसने 15 रशियन महिलाओं को ‘मोक्ष’ दिलाया है. वह हत्या को गुनाह नहीं बल्कि एक धार्मिक क्रिया मान रहा है. हालांकि, पुलिस को शक है कि वह जांच भटकाने के लिए ऐसे दावे कर रहा है. अभी केवल दो महिलाओं के शवों से जुड़े सुराग मिले हैं. सवाल: पुलिस को जांच में क्या चुनौतियां आ रही हैं? जवाब: पुलिस के मुताबिक आरोपी बेहद शातिर और दिमाग से खेलने वाला अपराधी है. वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है. जिस जगह उसने शवों को गाड़ने का दावा किया वहां खुदाई में अब तक कुछ नहीं मिला. वह पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. मंड्रेम के इलाकों में पुलिस की छापेमारी · पुलिस की टीमें आरोपी के हर पुराने ठिकाने की बारीकी से जांच कर रही हैं. · गोवा के मंड्रेम और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. · रशियन दूतावास से संपर्क कर आरोपी के पुराने रिकॉर्ड्स मांगे गए हैं. · लापता विदेशी पर्यटकों की लिस्ट को दोबारा से खंगाला जा रहा है. · फॉरेंसिक टीम आरोपी के कमरे से फिंगरप्रिंट्स और डीएनए सैंपल ले रही है. · स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी के मेल-जोल की जानकारी जुटाई जा रही है. · पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसमें कोई लोकल मददगार भी था. क्या यह भारत का सबसे बड़ा ‘विदेशी’ सीरियल किलर है? अगर आरोपी का 15 हत्याओं वाला दावा सच निकलता है, तो यह गोवा के इतिहास का सबसे बड़ा मामला होगा. गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं. आरोपी के पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है कि वह भारत में कब से अवैध रूप से रह रहा था. फिलहाल, पूरे राज्य में अलर्ट है और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. About the Author Sandeep Gupta पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Delhi First Published : January 19, 2026, 21:12 IST homenation ‘मैंने 15 महिलाओं को मोक्ष दिलाया’, रशियन किलर ने पुलिस को बताया खौफनाक सच और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    गोवा रूसी हत्यारा: 15 महिलाओं की हत्या का कबूलनामा