Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
2 min read

गिरते बाजार में पैसा कहां बनेगा? ये 5 शेयर खरीदें

Zee Business
January 19, 20263 days ago
गिरते बाजार में कहां बनेगा पैसा? हफ्तेभर के लिहाज से खरीद लें ये 5 शेयर, नोट कर लें TGT-Stop Loss

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ संबंधी बयान के कारण भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। इस गिरावट के बीच, बाजार विशेषज्ञों ने अनिल सिंघवी के साथ एक पैनल चर्चा में हफ्तेभर के नजरिए से कुछ शेयरों में पोजिशनल बाइंग की सलाह दी है। इन शेयरों में निवेश कर गिरावट के दौर में भी पैसा बनाने का अवसर है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले. शेयर बाजार में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ वाले बयान का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले हैं. बाजार में गिरावट के चलते पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि ये शेयर हफ्तेभर के नजरिए से चुने गए हैं. इन शेयरों में पोजिशनल बाइंग करनी है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    5 शेयर खरीदें: गिरते बाज़ार में पैसा कहाँ बनेगा?