Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
35 min read

GGW vs RCBW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को दिया 179 का लक्ष्य

Jansatta
January 19, 20263 days ago
GGW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी ने गुजरात को दिया 179 का लक्ष्य, आखिरी 5 ओवर में बने 64 रन

AI-Generated Summary
Auto-generated

आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए, जिसमें गौतमी नाइक ने 73 रन की शानदार पारी खेली। गुजरात को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला है।

WPL 2026 12th T20 Match, Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, GGW vs RCBW LIVE Score: डब्ल्यूपीएल 2026 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जा रहा है। लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। GGW vs RCBW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला वडोदरा में कोतांबी के बीसीए स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। गौतमी नाइक ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना 26 रन बनाकर आउट हो गईं। आरसीबी के खिलाफ गुजरात की टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। वहीं आरसीबी की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। Women's Premier League, 2026 Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru 178/6 (20.0) Innings Break ( Day – Match 12 ) Gujarat Giants need 179 runs in 120 balls at 8.95 rpo रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में अभी शीर्ष पर है। उसने अपनी सभी चारों मैच जीते हैं। उसके आठ अंक हैं और अगर आज भी आरसीबी जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं गुजरात जायंट्स तीसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स ने अब तक चार मैच खेले हैं। इसमें से उसने दो में जीत हासिल की है, जबकि दो में हार झेली है। उसके चार अंक हैं। मुंबई इंडियंस के पांच मैच में चार अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर वह गुजरात जायंट्स से एक पायदान ऊपर यानी दूसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं एशले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की नजर दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी। GG W vs RCB W LIVE Streaming Live Updates GGW vs RCBW LIVE Score: डेथ ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी एक समय 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा देने के बाद आरसीबी ने डेथ ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी 5 ओवर में 64 रन बने जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। आरसीबी की ओर से गौतमी नाइक ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। GGW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 178 रन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इसी के साथ गुजरात को अब जीत के लिए 179 का लक्ष्य मिला है। GGW vs RCBW LIVE Score: राधा यादव 17 रन बनाकर आउट काशवी गौतम ने आरसीबी की छठा झटका दे दिया है। आरसीबी ने 170 के स्कोर पर राधा यादव (17) के रूप में छठा विकेट गंवाया। GGW vs RCBW LIVE Score: ऋचा घोष के बाद गौतमी नाइक भी लौटीं पवेलियन डेथ ओवर्स में आरसीबी को ऋचा घोष (27) और गौतमी नाइक (73) के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं। 19 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 161/5 है। GGW vs RCBW LIVE Score: गौतमी नाइक का अर्धशतक, आरसीबी का स्कोर 100 के पार गौतम नाइक ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 16 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन है। ऋचा घोष 16 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद हैं। 16वें ओवर से कुल 17 रन आए। GGW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी को लगा तीसरा झटका, स्मृति मंधाना आउट आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में तीसरा झटका लग गया है। आरसीबी की 69 के स्कोर पर यह झटका लगा। स्मृति 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी। गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर ने उनका विकेट लिया। 10 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 73/3 है। GGW vs RCBW LIVE Score: पारवरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर 37/2 पावरप्ले खत्म होने के बाद आरसीबी का स्कोर 37/2 है। स्मृति मंधाना और गौतमी नाइक की जोड़ी क्रीज पर है। आरसीबी ने पावरप्ले में दो विकेट जॉर्जिया वोल और ग्रेस हैरिस के रूप में गंवाए। GGW vs RCBW LIVE Score: चार ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 18/2 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत खराब रही है। मैच के शुरुआती दो ओवर में ही टीम को 2 बड़े झटके लग गए। 4 ओवर की समाप्ति के बाद के आरसीबी की स्कोर 27/2 है। GGW vs RCBW LIVE Score: जॉर्जिया वोल भी सस्ते में आउट, आरसीबी को दूसरा झटका आरसीबी को मैच के दूसरे ओवर में दूसरा झटका लग गया है। काशवी गौतम ने जॉर्जिया वोल (1) को पवेलियन की राह दिखाई है। आरसीबी का दूसरा विकेट 9 के स्कोर पर गिरा। GGW vs RCBW LIVE Score: पहले ही ओवर में आरसीबी को झटका टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। ग्रेस हैरिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। रेणुका सिंह ठाकुर ने गुजरात जायंट्स को यह सफलता दिलाई। हैरिस का विकेट गिरने के बाद जॉर्जिया वोल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी हैं। 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन है। GGW vs RCBW LIVE Score: दो बदलावों के साथ उतरेगी गुजरात गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर। GGW vs RCBW LIVE Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे, लॉरेन बेल GGW vs RCBW LIVE Score: गुजरात की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी महिला प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी की आज जीत उसे क्वालीफाई तक पहुंचा देगी। GGW vs RCBW LIVE Score: थोड़ी देर में होने वाला है टॉस महिला प्रीमियर लीग का 12वां मैच वडोदरा में कोतांबी के बीसीए स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबला का टॉस बस थोड़ी ही देर में होने वाला है। GGW vs RCBW: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन गुजरात जायंट्स की संभावित XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, शिवानी सिंह, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल। GG W vs RCB W LIVE Streaming: गुजरात बनाम बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण, ऐसे देखें डब्ल्यूपीएल के 12वें मैच का लाइव टेलीकास्ट Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2026 LIVE Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यहां गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं। मैच का लाइव स्कोरकार्ड भी उपलब्ध है। ...और पढ़ें रोहित-कोहली नहीं ये दो स्टार भारतीय रणजी ट्रॉफी में खेलते आएंगे नजर, 22 जनवरी से है दूसरे लेग की शुरुआत रणजी के इस सीजन का दूसरा लेग 22 जनवरी से शुरू होगा जिसमें भारतीय टीम को दो स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरे लेग के पहले मैच में ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। ...पूरी जानकारी महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका का कुछ ऐसा है हाल अंक तालिका में फिलहाल आरसीबी शीर्ष पर बनी हुई है। RCBW ने 4 मैच खेले हैं और सभी 4 जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं, साथ ही उनका नेट रन रेट +1.600 है। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक जुटाए हैं और उसका नेट रन रेट +0.151 है। तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसके 4 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 4 अंक हैं, जबकि उसका नेट रन रेट -0.319 है। वहीं चौथे स्थान पर यूपी वॉरियर्स है, जिसने 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं, लेकिन उसका NRR -0.483 है। वहीं, दिल्ली कैपिटल5वें स्थान पर है, जिसने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और 2 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट -0.856 है। विराट ने आखिरी दम तक नहीं मानी हार, लेकिन साथ नहीं मिला, सुनील गावस्कर, हरभजन से लेकर अजिंक्य रहाणे तक हुए भावुक विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में मुश्किल परिस्थिति में 124 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें अंत तक जरूरी साथ नहीं मिल सका। भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, कृष्णामाचारी श्रीकांत और जहीर खान ने उनके जज्बे और जुझारूपन की जमकर तारीफ की। ...पूरी जानकारी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव शनिवार 17 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB ने उस टीम में तीन बदलाव किए जिसने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। हालांकि एक बदलाव मजबूरी में करना पड़ा, क्योंकि अरुंधति रेड्डी की तबीयत खराब थी। जॉर्जिया वोल और प्रेमा रावत के अपनी जगह बनाए रखने की संभावना है। अरुंधति रेड्डी अगर फिट होती हैं, तो वह सायली सतघरे की जगह ले सकती हैं। गुजरात जायंट्स का टेस्ट अजेय RCB टीम का सामना करते हुए, सोमवार का मैच इस बात का टेस्ट होगा कि क्या गुजरात जायंट्स आखिरकार पूरे 20 ओवर तक दबाव बनाए रख पाती है या क्या RCB का बल्ले से दबदबा जारी रहेगा, क्योंकि टूर्नामेंट अब गुजरात जायंट्स के होम वेन्यू पर हो रहा है। मिडिल ओवर्स में GG की बॉलिंग फुस्स सातवें और 16वें ओवर के बीच गुजरात जायंट्स सबसे महंगी बॉलिंग साइड रही है। इस दौरान उसने हर ओवर में औसतन 10.40 रन दिए हैं और डेथ ओवर्स में यह समस्या और बढ़ जाती है। उसने डेथ ओवर्स में हर ओवर में औसतन 11.41 रन लुटाए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा हैं। गेंद से अच्छी शुरुआत अक्सर तब बेकार हो जाती है जब फील्ड फैल जाती है, जिससे विरोधी बैटर्स को अपनी शर्तों पर खेलने का मौका मिल जाता है। पिछले मैच में गुजरात ने आरसीबी से झेली थी हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जायंट्स 192 रन डिफेंड करने में नाकाम रही, जबकि शुक्रवार को इस सीजन में RCB के खिलाफ अपने पिछले मैच में उसने 182 रन दिए जो आखिर में बहुत ज्यादा साबित हुए। जीत की राह पर लौटने पर गुजरात जायंट्स की नजर एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां हर टीम आठ लीग मैच खेलती है, चार मैच सीजन का एक बड़ा हिस्सा होते हैं। गुजरात जायंट्स ने दो जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन लगातार हार ने कुछ कमजोरियां उजागर कर दी हैं। पावरप्ले में गेंदबाजी के मामले में सबसे अच्छी टीमों में से एक होने के बावजूद उसने प्रति ओवर सिर्फ 7.75 रन दिए हैं जो RCB के बाद दूसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स की मिडिल और डेथ ओवरों को कंट्रोल करने की कोशिशों ने उन्हें कमजोर बना दिया है। ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन का फुल स्क्वाड: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, जॉर्जिया वोल, प्रत्यूषा कुमार, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत। ये हैं गुजरात जायंट्स की टीम गुजरात जायंट्स वुमन का फुल स्क्वाड: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अनुष्का शर्मा, तितास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, डैनी व्याट-हॉज। चेज करने वाली ही टीमें जीती गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच वडोदरा के कोतांबी में बीसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा। वडोदरा में यह डब्ल्यूपीएल के इस सीजन का पहला मैच है। इस स्टेडियम पर अब तक छह महिला T20 मैच (सभी WPL 2025 में) खेले गए हैं और सभी मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है। जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डब्ल्यूपीएल 2026 में गुजरात जायंट्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी? डब्ल्यूपीएल 2026 में गुजरात जायंट्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट डब्ल्यूपीएल 2026 में गुजरात जायंट्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन मैच का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगा? डब्ल्यूपीएल 2026 में गुजरात जायंट्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा। ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल। First published on: 19-01-2026 at 17:08 IST

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    GGW vs RCBW लाइव स्कोर: आरसीबी ने 179 रन बनाए