Geopolitics
8 min read
गाजा शांति बोर्ड में पाकिस्तान को मिला न्योता: अमेरिका का कदम और नेतन्याहू की चिंता
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गाजा शांति बोर्ड में शामिल होने का अमेरिकी निमंत्रण मिला है। यह बोर्ड गाजा के शासन, पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की देखरेख करेगा। इस कदम से इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि पाकिस्तान हमास का समर्थक है। अमेरिका ने इस योजना के लिए एक कार्यकारी पैनल भी बनाया है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गाजा के लिए शांति बोर्ड में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का न्योता मिला है। बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल रहेगा, जिससे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार फिलिस्तीन मुद्दे का स्थायी समाधान निकल सके।" माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की परेशानी बढ़ सकती है। पाकिस्तान खुलेआम हमास का समर्थन करता है और इजरायल का विरोध।
ट्रंप ने तुर्की और मिस्र को भी न्योता दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गाजा 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी दोनों ही देशों ने दी है। यह बोर्ड गाजा के अस्थायी शासन की देखरेख करेगा। शनिवार को, तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि उसे ट्रंप से एक पत्र मिला है, जिसमें एर्दोगन को पैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। मिस्र के विदेश मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रंप के निमंत्रण की समीक्षा की जा रही है।
गाजा शांति बोर्ड पर व्हाइट हाउस ने क्या कहा
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि उसने ट्रंप की गाजा शांति योजना को लागू करने के लिए एक कार्यकारी पैनल बनाया है, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान शामिल हैं। यह पैनल शासन और क्षेत्रीय कूटनीति से लेकर पुनर्निर्माण वित्तपोषण और निवेश जुटाने तक के पोर्टफोलियो की देखरेख करेगा।
क्या करेगा गाजा शांति बोर्ड
व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, व्यापक 'बोर्ड ऑफ पीस' रणनीतिक देखरेख प्रदान करेगा, अंतरराष्ट्रीय संसाधनों का समन्वय करेगा, और गाजा के संघर्ष से विकास की ओर ट्रांजिशन के दौरान जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। अमेरिका ने एक 'अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल' तैनात करने और बदलाव के तहत गाजा में शासन, सुरक्षा और पुनर्निर्माण प्रयासों के समन्वय के लिए एक उच्च प्रतिनिधि नियुक्त करने की भी योजना बनाई है।
लेखक के बारे मेंप्रियेश मिश्रनवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
