Geopolitics
5 min read
गाजा पीस बोर्ड में पाकिस्तान शामिल: पीएम शहबाज शरीफ को ट्रंप का न्योता
AajTak
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता दिया है। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह गाजा में शांति और सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है। पाकिस्तान फिलिस्तीन मुद्दे के स्थायी समाधान का समर्थन करता है।
गाजा में जारी हिंसा और मानवीय संकट के बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने के प्रयास लगातार तेज हो रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा के लिए गठित बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भेजा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस निमंत्रण की आधिकारिक पुष्टि की है.
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा के लिए किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है. बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान फिलिस्तीन मुद्दे के स्थायी और न्यायसंगत समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप सभी पहलों का समर्थन करता रहेगा.
गाजा में लंबे समय से जारी हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका समेत कई वैश्विक ताकतें कूटनीतिक स्तर पर संयुक्त पहल कर रही हैं. बोर्ड ऑफ पीस की स्थापना का मकसद गाजा में स्थायी शांति, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य के राजनीतिक समाधान के लिए वैश्विक नेताओं को एक साझा मंच पर लाना है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के गाजा Peace Plan में ऐसा क्या है जिस पर बिदक गया हमास, ये रहे वो 20 पॉइंट्स
Advertisement
पाकिस्तान ने हमेशा से ही फिलिस्तीनी पक्ष का समर्थन किया है और दो-राष्ट्र समाधान की वकालत की है. ऐसे में गाजा शांति बोर्ड में पाकिस्तान की भागीदारी को मध्य पूर्व के मामले में उसकी कूटनीतिक भूमिका और प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है.
विदेश मंत्रालय ने यह साफ किया है कि पाकिस्तान इस पहल के माध्यम से क्षेत्र में स्थिरता लाने और फिलिस्तीनी जनता को राहत देने के लिए किसी भी सार्थक कोशिश का हिस्सा बनेगा. आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण वैश्विक पहल में किस तरह से योगदान देता है और गाजा संकट के समाधान की दिशा में ये प्रयास कितने सफल होते हैं.
इनपुट: रॉयटर्स
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
