Friday, January 23, 2026
Geopolitics
13 min read

ट्रंप की धमकी के आगे झुके नेतन्याहू, गाजा शांति बोर्ड में शामिल होगा इजरायल

Navbharat Times
January 21, 20261 day ago
डोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी से डरे नेतन्‍याहू, तुर्की और कतर के साथ गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होगा इजरायल

AI-Generated Summary
Auto-generated

डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इजरायल अब तुर्की और कतर जैसे देशों के साथ गाजा के भविष्य पर होने वाली बैठकों में हिस्सा लेगा। ट्रंप ने फ्रांस को शराब पर टैरिफ की धमकी देकर बोर्ड में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।

तेलअवीव: डोनाल्‍ड ट्रंप के सख्‍त रुख के आगे आखिरकार इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू को झुकना पड़ा है। नेतन्‍याहू ने गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का ट्रंप का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। इजरायल अब गाजा बोर्ड ऑफ पीस का संस्‍थापक सदस्‍य होगा। इजरायली पीएम के कार्यालय ने बुधवार को इस फैसले का ऐलान किया। इससे पहले इजरायल ने तुर्की, कतर और पाकिस्‍तान को शामिल किए जाने का विरोध किया था। इससे पहले यूएई और अजरबैजान ने इसमें शामिल होने का ऐलान किया था। ट्रंप ने गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल नहीं होने पर फ्रांस को शराब पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि ट्रंप के गुस्‍से और गाजा पर अकेले पड़ने के डर से इजरायली पीएम नेतन्‍याहू को अपना विरोध खत्‍म करना पड़ा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि अगर नेतन्‍याहू ट्रंप के ऑफर को खारिज कर देते तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति की इससे शर्मिंदगी होती। ट्रंप दावोस में इस बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं। इजरायल को यह भी डर था कि अगर वह गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल नहीं होता तो उसका इस ग्रुप पर प्रभाव खत्‍म हो जाता। अब इसे स्‍वीकार करने के बाद इजरायल तुर्की, कतर और रूस तथा अन्‍य देशों के साथ गाजा के भविष्‍य को लेकर होने वाली इस परिषद की बैठकों में शामिल होगा। इजरायल के पास भी समान वोटिंग का अधिकार होगा। यह परिषद ही गाजा के भविष्‍य और इजरायल की सुरक्षा का फैसला लेगी। फ्रांस को ट्रंप ने दी थी 200 फीसदी टैरिफ की धमकी इससे पहले ट्रंप ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शाामिल नहीं होने पर फ्रांसीसी शराब पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने वाले देश को 1 अरब डॉलर फंड देना होगा। इस बोर्ड के चेयरमैन खुद डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे। इस बीच ट्रंप ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने ‘कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं किया’ और यदि उसने प्रभावी भूमिका निभायी होती तो गाजा के लिए गठित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ की जरूरत ही ना पड़ती। ट्रंप ने संकेत दिए कि नवगठित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ संयुक्त राष्ट्र का स्थान ले सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का गठन किया है जिसका उद्देश्य गाजा के पुनर्निर्माण में सहायता करना है। ट्रंप से जब एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया गया कि क्या वह चाहते हैं कि ‘बोर्ड ऑफ पीस’ संयुक्त राष्ट्र का स्थान ले तो ट्रंप ने कहा, ‘यह हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र बहुत मददगार साबित नहीं हुआ है। मैं संयुक्त राष्ट्र की क्षमताओं का बड़ा समर्थक हूं, लेकिन यह कभी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाया।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर मंगलवार को व्हाइट हाउस के एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। संयुक्‍त राष्‍ट्र की जरूरत नहीं होगी: ट्रंप ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका ने हाल ही में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का गठन किया है और मुझे लगता है कि यह वाकई शानदार साबित होने जा रहा है। अगर संयुक्त राष्ट्र ने अधिक कदम उठाए होते तो शायद इसकी जरूरत नहीं होती।’ ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में आठ युद्धों को सुलझाया, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने किसी भी युद्ध में उनकी मदद नहीं की। ट्रंप ने कहा, ‘मैं उन्हें दोष नहीं दे रहा हूं। मैंने उन्हें मदद के लिए फोन नहीं किया, लेकिन मैंने राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को एक साथ बैठाया, हमने सख्ती से बात की, आपसी सहमति बनाई और वे मुझे पसंद करने लगे।’ लेखक के बारे मेंशैलेश कुमार शुक्लाशैलेश कुमार शुक्‍ल, नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर जर्नलिस्ट (असिस्टेंट एडिटर) हैं। वह NBT में फॉरेन अफेयर्स (इंटरनेशनल/वर्ल्ड सेक्शन) एडिटर की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। वे पिछले 8 साल से NBT (Digital) में कार्यरत हैं। वह अजरबैजान-आर्मेनिया युद्ध, रूस-यूक्रेन युद्ध, गाजा युद्ध, इजरायल ईरान लड़ाई, चीन-अमेरिका तनाव, भारत पाकिस्‍तान संघर्ष, बांग्‍लादेश संकट जैसे अंतरराष्‍ट्रीय घटनाक्रम की लगातार कवरेज करते रहे हैं। उनका पत्रकारिता का करियर अमर उजाला अखबार, नोएडा से शुरू हुआ, जबकि उनके पास यूनीवार्ता, पीटीआई भाषा जैसी प्रतिष्ठित न्‍यूज एजेंसियों में विदेश डेस्‍क पर काम करने का 16 सालों से अधिक का अनुभव है। उन्‍होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर्स किया, वहीं प्रतिष्ठित इलाहाबाद व‍िश्‍वविद्यालय से पोलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री उनके पास है। वह अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति-कूटनीति पर पैनी नजर रखते हैं और उनके कई आर्टिकल प्रतिष्ठित अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    गाजा शांति बोर्ड: नेतन्याहू का ट्रंप को जवाब