Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
4 min read

गौतम गंभीर पर आलोचनाओं का दौर जारी: पूर्व दिग्गज की BCCI को सलाह

Jagran
January 20, 20262 days ago
Gautam Gambhir की बढ़ी मुश्किलें... आलोचनाओं के बीच पूर्व दिग्गज ने भी मोड़ा मुंह; BCCI को दी ये सलाह

AI-Generated Summary
Auto-generated

गौतम गंभीर के हेड कोच कार्यकाल पर आलोचनाओं के बीच, रॉबिन उथप्पा ने अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने का सुझाव दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद गंभीर निशाने पर हैं। उथप्पा ने टीम की एकजुटता और बेहतर संचार पर जोर दिया, साथ ही डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सिस्टम का भी समर्थन किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Robin Uthappa on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर निशाने में हैं। उन्होंने अपने छोटे से कोचिंग कार्यकाल में भारत को एक आईसीसी ट्रॉफी और एशिया कप 2025 का खिताब जिताया है, लेकिन कुछ बड़े मैचों में भारत की हार की वजह से उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं। रविवार यानी 18 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर पहली बार वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कोच गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अलग-अलग फॉर्मेट (Splitting Coaching Team India) के लिए अलग कोच रखने की बात कही है। उथप्पा पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के साथ खेल चुके हैं। अब जब हर तरफ कोच गंभीर की आलोचना हो रही है, तो उनके इस बयान ने हर किसी का ध्यान खींच लिया हैं। उथप्पा ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसा फैसला टीम की एकजुटता को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने साथ ही कहा, उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिकेशन लाइनें हर समय खुली रहें, यह जानना कि कब कौन लीड लेगा और कौन पीछे रहेगा, इसकी अहमियत जानना। यह मुमकिन है, लेकिन यह कुछ बड़ा बनाने की सोच से आना चाहिए। इसके अलावा उथप्पा ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सिस्टम का भी समर्थन किया। उनका मानना है कि अगर स्काउट्स अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट को दें और फिर डायरेक्टर और कोच मिलकर फैसले लें, तो टीम बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं: जानें क्या है मामला