Sports
8 min read
गौतम गंभीर के दामन पर लगा एक और दाग: जानिए पूरा मामला
Times Now Navbharat
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद, न्यूजीलैंड ने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती और टीम WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने भी टेस्ट सीरीज जीती, और न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2024 की जुलाई में राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले गौतम गंभीर के दामन पर एक बाद एक कई बदनुमा दाग लगते जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत श्रीलंका दौरे से हुई थी। भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने एक और गहरा जख्म दे दिया है, जिसका दर्द आने वाले वक्त में भारतीय फैंस को सालता रहेगा।
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में करियर की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टाई रहा, जबकि भारत ने आखिरी दो वनडे मैच गंवा दिए। गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 27 साल बाद हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया को दूसरी बड़ी करारी शिकस्त घर में झेलनी पड़ी। साल 2024 के अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर में भारत ने घर में 12 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाई। वहीं, 24 साल बाद होम वेन्यू पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। गंभीर की कोचिंग से पहले भारत ने घर में दबदबा कायम रखते हुए 18 सीरीज जीती थी।
घर में मिली शिकस्त के बाद बिखरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची। यहां भारत को 3-1 से टेस्ट सीरीज में मात मिली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल से चली आ रही टीम इंडिया की बादशाहत खत्म हो गई। सीरीज के बाद ड्रेसिंग रूम का विवाद सामने आया था। साथ ही पहली बार हुआ कि भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गया।
साल 2025 में रोहित और विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन का दौरा शुरु हुआ। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को जैसे-तैसे ड्रॉ कराकर अपनी लाज बचाई। इसके बाद गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई। यहां वनडे सीरीज में 2-1 से मात मिली। हालांकि, टी20 सीरीज जीतकर इसकी भरपाई की।
भारतीय दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ मात दी। बल्कि, 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए कई गहरे जख्म भी दिए। प्रोटियाज ने कोलकाता टेस्ट 30 रन से और गुवाहाटी टेस्ट रिकॉर्ड 408 रन से अपने नाम किया। यह हार टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार रही। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका नया इतिहास रचते हुए 25 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती।
टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर एक और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने पहली बार इंडिया में वनडे सीरीज जीती। न्यूजीलैंड की टीम 1989 से द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आ रही थी और इससे पहले तक उसे मुंह की खानी पड़ती थी, लेकिन इस बार यह इतिहास बदल गया। गंभीर की ही कोचिंग में टीम इंडिया ने साल 2019 के बाद पहली बार घर पर वनडे सीरीज गंवाई।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
