Entertainment
7 min read
गौरव खन्ना ने बताई शादीशुदा खुशहाल जिंदगी की सीक्रेट, पत्नी संग 9 प्यारी तस्वीरें शेयर
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा चमोला का जन्मदिन मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं, जिसमें उनकी खुशहाल शादी का राज बताया। फैंस ने बधाई दी, लेकिन कुछ लोगों ने आकांक्षा के व्यवहार पर आपत्ति जताई। हाल ही में गौरव ने आकांक्षा का बचाव भी किया था।
'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला का जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा को बर्थडे विश किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर आकांक्षा के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं। फैंस और इंडस्ट्री के करीबी लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। गौरव ने आकांक्षा के हाल ही में हुए प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं।
तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। गौरव ने लाल रंग का फॉर्मल आउटफिट पहना था, वहीं आकांक्षा ने भी लाल रंग की खूबसूरत शिमरी ड्रेस में उनका साथ दिया।
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं- वो जो मेरी कही हुई बातें भी याद रखती हैं। उस औरत को जो हमेशा सही होती है। उस औरत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जिसने मेरा दिल चुरा लिया और अब तक लौटाना नहीं चाहती। हर सुबह मुझे सबसे अच्छी खबर तुम्हारी याद दिलाती है।'
उन्होंने आगे लिखा- कहते हैं कि खुशहाल शादी का राज किसी ऐसे साथी को ढूंढना है जो आपको हंसा सके। अच्छा हुआ कि तुम्हें मैं मिल गया! जो कपल साथ-साथ बूढ़े होते हैं, वे हमेशा साथ रहते हैं! तो जन्मदिन मुबारक हो, मेरी पत्नी।
पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में आकांक्षा को जन्मदिन की बधाई दी। कुछ ने दोनों के प्यारे रिश्ते की तारीफ की, तो कुछ ने आकांक्षा पर प्यार बरसाया।
लेकिन कुछ लोगों को फिर से आकांक्षा से शिकायत हो गई। कुछ ने कमेंट में कहा कि गौरव भले ग्रीन फ्लैग हों, लेकिन आकांक्षा हमेशा रेड फ्लैग ही हैं।
एक ने कमेंट में लिखा था- वो आपको डिजर्व नहीं करती। एक ने कहा- आकांक्षा हमेशा ही ऐसे करती है। उनकी तरफ से सब फेक लगता है। एक यूजर ने लिखा- आप बहुत अच्छे हैं लेकिन आपकी वाइफ नहीं।
हाल ही में आकांक्षा को एक वायरल डांस वीडियो को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, और उनके पति गौरव ने उनका बचाव किया। हंगामा स्टूडियो से बात करते हुए गौरव ने कहा, 'सबसे पहले, मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम से थीं, जिन्होंने बिग बॉस 19 के घर में मेरे रहने के दौरान कड़ी मेहनत की थी।'
'यह उनकी सफलता की पार्टी थी, और हम उनके जश्न में शामिल होने के लिए वहां मौजूद थे। और चूंकि मुझे डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए मेरी पत्नी आकांक्षा ने सोचा कि उन्हें भी उनके साथ शामिल होना चाहिए।'
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
