Technology
6 min read
Amazon सेल में गेमिंग लैपटॉप की कीमत गिरी: MSI, Dell, Asus पर पाएं भारी छूट!
Hindustan
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में MSI, Dell और Asus के गेमिंग लैपटॉप पर 30-36% तक की छूट मिल रही है। RTX सीरीज ग्राफिक्स वाले हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप अब सस्ते में उपलब्ध हैं। Asus के लैपटॉप पर 30% छूट के साथ 62,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि MSI के लैपटॉप पर 36% छूट मिल रही है।
Amazon Great Republic Day Sale 2026: सेल में MSI, Dell और ASUS जैसे पापुलर लैपटॉप ब्रांड पर बंपर छूट दी जा रही है। इन ब्रांड्स के हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप पर 30 से 36 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट मिल रही है। यह सेल गेमर्स और टेक लवर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो रही है, क्योंकि RTX सीरीज ग्राफिक्स कार्ड वाले पावरफुल मॉडल्स अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। हर बजट में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला डिवाइस अमेजन पर मौजूद है। सेल में बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ कई शानदार ऑफर्स दिये जा रहे हैं। सेल में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम वाले ये लैपटॉप न सिर्फ गेमिंग के लिए परफेक्ट हैं, बल्कि वीडियो एडिटिंग और प्रोफेशनल वर्क के लिए भी परफेक्ट साबित हो रहे हैं।
ASUS ब्रांड के लैपटॉप पर 30 फीसद की भारी छूट दी जा रही है। इसकी लिस्टिंग प्राइस 89,990 रुपये है, लेकिन सेल में इसे मात्र 62,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 13वीं जनरेशन Intel Core i5-13420H प्रोसेसर और 4GB का NVIDIA GeForce RTX 3050 डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।
इसमें 16GB रैम और 12GB SSD स्टोरेज के साथ 16 इंच की शानदार FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के कारण गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के दौरान बेहद स्मूथ एक्सपीरिएंस देता है। यह लैपटॉप Windows 11 Home और Office Home 2024 के साथ आता है। मात्र 1.67 Kg के हल्के वजन वाला यह लैपटॉप गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन और पोर्टेबल ऑप्शन है।
MSI ब्रांड के गेमिंग लैपटॉप पर सेल में 36% का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में लाखों रुपये वाले गेमिंग लैपटॉप को भारी डिस्काउंट पर खरीद पाएगे। यह लैपटॉप 13वीं जनरेशन पावरफुल Intel Core i7-13620H प्रोसेसर और 6GB NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स से लैस है, जो इसे हाई-एंड गेमिंग के लिए एक परफेक्ट मशीन बनाता है। इसमें 16 GB रैम और 1TB की SSD स्टोरेज दी गई है। 144Hz वाली FHD डिस्प्ले गेमिंग के दौरान बिना किसी लैग के स्मूथ विजुअल्स देती है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
