Entertainment
12 min read
गदर 2: सनी देओल की फीस में 4000% बढ़ोतरी, अहान शेट्टी ने तोड़ा रिकॉर्ड, बजट का खुलासा
News18 Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
'बॉर्डर 2' का बजट 250-300 करोड़ रुपये है, जो पिछली फिल्म से 3000% अधिक है। सनी देओल की फीस 4000% बढ़कर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जिनकी फीस भी काफी अधिक है।
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल का करियर एक बार फिर से पीक पर है. 'गदर 2' की धमाकेदार वापसी ने उन्हें इंडस्ट्री में लगभग 22 साल बाद फिर से वो सफलता दिलाई है, जिसके लिए वह लगातार कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे थे. उनकी फिल्म 'जाट' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. अब उनकी 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इस फिल्म की चर्चा सिर्फ इसकी कहानी या देशभक्ति के लिए नहीं, बल्कि इसके आसमान छूते बजट और स्टारकास्ट की भारी-भरकम फीस के लिए भी हो रही है.
1997 की 'बॉर्डर' बनाम 2026 की 'बॉर्डर 2': जब 1997 में जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर' बनाई थी, तब वह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. उस समय फिल्म का कुल बजट लगभग 10 करोड़ रुपये था. उस 10 करोड़ में रियल टैंक, असली फाइटर जेट और भारी संख्या में सेना की टुकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था. आज, करीब 29 साल बाद 'बॉर्डर 2' का स्केल पूरी तरह बदल चुका है. फिल्म का अनुमानित बजट 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. इसका मतलब है कि फिल्म का बजट लगभग 3000% बढ़ गया है. आज के दौर में वीएफएक्स, स्पेशल इफेक्ट्स और कलाकारों की फीस ने बजट के गणित को पूरी तरह बदल दिया है.
सनी देओल: 4000% से ज्यादा फीस का इजाफा: 'बॉर्डर' (1997) के समय सनी देओल बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उस फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच फीस ली थी. लेकिन 'गदर 2' और 'जाट' की सफलता ने सनी देओल की ब्रांड वैल्यू को रातों-रात बदल दिया. 'बॉर्डर 2' के लिए सनी देओल की फीस की खबरें चौंकाने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की फिक्स्ड फीस प्लस प्रॉफिट शेयरिंग का करार किया है. अगर हम सिर्फ फिक्स्ड फीस को भी देखें, तो यह 1997 की तुलना में 4000% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है. यह फीस दर्शाती है कि 'तारा सिंह' के बाद अब 'मेजर कुलदीप सिंह' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर किस कदर हावी है.
अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी: 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने 'भैरव सिंह' का किरदार निभाकर अपनी जान फूंक दी थी. उनकी वह परफॉर्मेंस आज भी विदाई के गीतों और देशभक्ति की कहानियों में याद की जाती है. सुनील शेट्टी ने उस समय कुछ लाख रुपये फीस ली थी, लेकिन 'बॉर्डर 2' में उनके बेटे अहान शेट्टी की एंट्री ने इस विरासत को नया मोड़ दिया है. अहान शेट्टी न केवल अपने पिता की जगह को भरने की कोशिश करेंगे, बल्कि फीस के मामले में उन्होंने अपने पिता का रिकॉर्ड बहुत पीछे छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहान को इस फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच फीस मिलने की खबर है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी रकम है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अहान वही 'भैरव सिंह' वाला जादू पर्दे पर पैदा कर पाएंगे?
वरुण धवन और अन्य स्टारकास्ट की फीस: 'बॉर्डर 2' को केवल पुरानी यादों के सहारे नहीं, बल्कि नए दौर के स्टारडम के सहारे भी आगे बढ़ाया जा रहा है. वरुण धवन की एंट्री ने फिल्म के मार्केट को और बड़ा कर दिया है. वरुण इस फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं, दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी ने पंजाब और ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई की संभावनाओं को दोगुना कर दिया है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की कुल फीस ही 1997 की 'बॉर्डर' के कुल बजट से कम से कम 10 गुना ज्यादा है.
क्यों बढ़ गई इतनी लागत?: बजट बढ़ने का कारण सिर्फ फीस नहीं है. 1997 की फिल्म में जेपी दत्ता ने रीयल लोकेशन पर शूटिंग की थी, लेकिन 'बॉर्डर 2' में आधुनिक युद्ध को दिखाया जाएगा. आज के दर्शकों को 'हॉलीवुड' लेवल का एक्शन चाहिए. इसके लिए वीएफएक्स पर ही फिल्म का करीब 20-30% बजट खर्च किया जा रहा है. आज के दौर में फिल्म के प्रमोशन का बजट ही 1997 की पूरी फिल्म के बजट से बड़ा होता है. फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह 'बॉर्डर 2' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिससे प्रोडक्शन की लागत बढ़ गई है.
बॉक्स ऑफिस की उम्मीदें: 20 जनवरी 2026 के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की साख इस समय सबसे ऊंचे स्तर पर है. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज हो रही है, यानी गणतंत्र दिवस का लॉन्ग वीकेंड फिल्म को मिलने वाला है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन ही 50 करोड़ से ज्यादा का ओपनिंग धमाका कर सकती है. यदि फिल्म ने 'गदर 2' जैसा प्रदर्शन किया, तो यह 500-600 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है, जिससे इसका भारी-भरकम बजट और कलाकारों की फीस आसानी से वसूल हो जाएगी.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
