Friday, January 23, 2026
Technology
5 min read

20 जनवरी 2026 के लिए Garena Free Fire MAX रिडीम कोड: आज ही पाएं एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स!

prabhatkhabar.com
January 19, 20263 days ago
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 20 January 2026: आज के कोड्स से फ्री मिलेंगे एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स, जल्दी करें क्लेम

AI-Generated Summary
Auto-generated

गैरेना ने 20 जनवरी के लिए Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी किए हैं। इन कोड्स से खिलाड़ी बिना पैसे खर्च किए वेपन स्किन्स, कैरेक्टर आइटम्स और लिमिटेड-टाइम बंडल्स जैसे एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। रिवॉर्ड्स क्लेम करने के लिए गैरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर लॉग-इन कर कोड डालना होगा।

Garena ने आज 20 जनवरी के Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी किए हैं. इससे प्लेयर्स को बिना पैसे खर्च किए ही इन-गेम रिवॉर्ड पाने का एक और मौका मिल गया है. इन नए कोड्स की मदद से प्लेयर्स वेपन स्किन्स, कैरेक्टर आइटम्स और लिमिटेड-टाइम बंडल्स अनलॉक कर सकते हैं जिसकी वजह से गेम खेलने का मजा और भी बढ़ जाता है. Free Fire MAX Redeem Codes क्या होते हैं? Free Fire MAX के redeem codes असल में 12 से 16 अक्षरों और अंकों का एक खास कोड होते हैं. इन कोड्स को डालकर आप गेम के अंदर मिलने वाले कई आइटम बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं. जैसे ही कोई कोड सही तरीके से रिडीम हो जाता है, उसका इनाम सीधे आपके गेम के मेलबॉक्स में पहुंच जाता है. Free Fire MAX Redeem Codes for January 20, 2026 कोड्स अपडेट हो रहे हैं… कोड्स रिडीम कैसे करें? Free Fire MAX के कोड रिडीम करना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले Garena की ऑफिशियल रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं. वहां अपने लिंक किए गए अकाउंट (जैसे Google, Facebook, VK, X या Apple ID) से लॉग-इन करें. ध्यान रखें कि Guest अकाउंट से कोड रिडीम नहीं होते. लॉग-इन के बाद रिडीम कोड डालें और Confirm पर क्लिक कर दें. इसके बाद रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर आपके गेम के मेलबॉक्स में आ जाएंगे. ध्यान देने बाली बातें Garena Free Fire MAX के रिडीम कोड कभी भी खत्म हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है. हर FF रिडीम कोड एक अकाउंट पर सिर्फ एक बार ही यूज किया जा सकता है. इसलिए बेहतर है कि इन्हें जल्दी से रिडीम कर लिया जाए, वरना ये एक्सपायर या इनवैलिड हो सकते हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 20 जनवरी 2026: एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स पाएं