Technology
7 min read
फोल्डेबल iPhone 2024: A20 Pro चिपसेट और 5 खास फीचर्स
Jagran
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
एप्पल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस अल्ट्रा-थिन बुक-स्टाइल डिजाइन, 5.25-इंच कवर और 7.8-इंच इनर 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें साइड-माउंटेड टच आईडी, A20 प्रो चिपसेट और डुअल 48MP रियर कैमरा होने की उम्मीद है। लॉन्च सितंबर 2026 में लगभग $2,400 में हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल इस साल iPhone फोल्ड के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिग्गज कंपनी काफी वक्त से अपने पहले फोल्डेबल को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone फोल्ड कैसा दिख सकता है और ये दूसरे iPhones के साथ कौन-कौन से फीचर्स शेयर कर सकता है। हालांकि Apple ने अब तक इस बारे में चुप्पी साध रखी है। वहीं हम आज आपको Foldable iPhone को लेकर 5 बड़े अपडेट देंगे।
डिजाइन और बनावट
रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone फोल्ड अल्ट्रा-थिन डिवाइस के साथ आ सकता है जो खुलने पर 5.6 mm-मोटे यानी iPhone Air से भी पतला हो सकता है। इतना ही नहीं एप्पल iPhone फोल्ड के लिए बुक-स्टाइल डिजाइन पर काम कर रहा है, जो इस डिवाइस को Samsung Galaxy Z Fold 7 और Google Pixel 10 Pro Fold जैसे डिवाइस से काफी अलग बना देगा। इसके अलावा इस फोन में लिक्विडमेटल हिंज का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।
डिस्प्ले
फोल्डेबल स्मार्टफोन में सबसे खास इसका डिस्प्ले होता है। यूनिक बुक जैसे फॉर्म फैक्टर के साथ iPhone फोल्ड में अब तक के किसी भी मॉडर्न iPhone में यूज की गई सबसे छोटी और सबसे बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। कवर स्क्रीन 5.25-इंच का OLED पैनल हो सकता है, जबकि 7.8-इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है। डिवाइस के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे।
फेस ID की जगह टच ID
रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि Apple iPhone फोल्ड में फेस ID की जगह साइड-माउंटेड टच ID मिल सकती है। जिससे डिवाइस को पतला रखने में मदद मिलेगी। हालांकि, फोल्डेबल iPhone के दोनों डिस्प्ले पर एक-एक सेल्फी कैमरा मिल सकता है जो 18-मेगापिक्सल का हो सकता है। जबकि पीछे की तरफ iPhone फोल्ड में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है।
प्रो-लेवल परफॉर्मेंस
iPhone फोल्ड में सबसे पावरफुल A20 प्रो चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह चिपसेट iPhone 18 प्रो मॉडल्स को भी पावर दे सकता है। इस तरह यूजर्स को फोल्डेबल iPhone से फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस मिलेगी।
लॉन्च और संभावित कीमत
iPhone फोल्ड भी इस साल सितंबर 2026 में iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के साथ लॉन्च हो सकता है। जबकि बेस iPhone 18, iPhone 18e और अगली जेनरेशन के iPhone Air के साथ 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोल्ड आईफोन की कीमत US में $2,400 यानी लगभग 2,15,000 रुपये तक हो सकती है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
