Technology
14 min read
Flipkart Republic Day Sale 2026: 65 इंच की स्मार्ट टीवी पर पाएं ₹45 हजार तक की छूट!
Zee Business
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में 65 इंच की स्मार्ट टीवी पर भारी छूट मिल रही है। Xiaomi, Realme, TCL, Motorola और Hisense जैसे ब्रांड्स की टीवी 40,000 से 60,000 रुपये तक में उपलब्ध हैं, जो पहले ₹1 लाख तक थीं। बैंक ऑफर्स से कीमत और कम हो जाती है, जिससे घर पर थिएटर जैसा अनुभव सस्ता हो गया है।
अगर आप लंबे समय से अपने घर के लिए एक बड़ी और दमदार स्मार्ट टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं, तो Flipkart Republic Day Sale 2026 आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. इस सेल में 65 इंच जैसे बड़े स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी पर ऐसी छूट मिल रही है, जो आम दिनों में शायद ही देखने को मिले. नामी ब्रांड्स अपनी प्रीमियम टीवी को आधी कीमत के आसपास ऑफर कर रहे हैं, जिससे होम एंटरटेनमेंट का सपना सस्ता हो गया है.
कम बजट में बड़ी स्क्रीन, बड़ा एक्सपीरियंस
आज के समय में लोग सिर्फ टीवी नहीं, बल्कि थिएटर जैसा अनुभव चाहते हैं. 65 इंच की स्क्रीन बड़े लिविंग रूम के लिए परफेक्ट मानी जाती है. Flipkart की इस सेल में 32 इंच से लेकर 85 इंच तक के स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं, लेकिन 65 इंच सेगमेंट में सबसे ज्यादा वैल्यू डील्स देखने को मिल रही हैं. QLED डिस्प्ले, 4K रिजॉल्यूशन, Dolby Vision और दमदार साउंड जैसे फीचर्स अब पहले से कहीं कम कीमत में मिल रहे हैं. अगर आप भी इस सेगमेंट में टीवी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर सेल में अच्छी डील मिल रही है...
Add Zee Business as a Preferred Source
TCL T6C
TCL ने भी इस सेल में अपने 65 इंच T6C स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर दिया है. जहां पहले इसकी कीमत एक लाख रुपये से ऊपर थी, वहीं अब यह टीवी करीब 53 हजार रुपये में मिल रहा है. इसमें Google TV के साथ 4K, HDR, Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है. जिन लोगों को फिल्में और वेब सीरीज़ बड़े स्क्रीन पर सिनेमैटिक क्वालिटी में देखना पसंद है, उनके लिए यह एक मजबूत दावेदार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Motorola 65 इंच Smart TV
Motorola का 65 इंच स्मार्ट टीवी भी Flipkart Republic Day Sale में शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. करीब 42 हजार रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह टीवी Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स के साथ आता है. खास बात यह है कि इसमें 120Hz गेम एक्सिलरेटर दिया गया है, जिससे गेमिंग का अनुभव और भी स्मूथ हो जाता है. बड़ी स्क्रीन, दमदार साउंड और तेज परफॉर्मेंस इसे ऑल-राउंडर बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: डबल स्क्रीन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, केवल 17000 रुपए में लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन
Hisense A7H QLED
Hisense A7H 65 इंच QLED स्मार्ट टीवी भी इस सेल की बड़ी डील्स में शामिल है. लगभग 50 हजार रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह टीवी पहले एक लाख से ज्यादा का था. QLED डिस्प्ले, 4K अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन और पावरफुल स्पीकर्स इसे शानदार विजुअल और साउंड एक्सपीरियंस देता है. इसके साथ मिलने वाली रैम और स्टोरेज टीवी को स्मूथ तरीके से चलाने में मदद करती है.
Xiaomi X Pro CineMagi QLED
Xiaomi का X Pro CineMagi QLED 65 इंच स्मार्ट टीवी उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है जो पिक्चर क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहते. Flipkart Republic Day Sale में यह टीवी भारी कटौती के बाद लगभग 58 हजार रुपये के आसपास मिल रहा है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत काफी ज्यादा थी. इसमें Google TV का सपोर्ट मिलता है, जिससे Netflix, YouTube और OTT ऐप्स का एक्सपीरियंस स्मूथ रहता है. 4K रिजॉल्यूशन, HDR, Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स इसे एक प्रीमियम टीवी बनाते हैं. साथ ही बड़ी स्टोरेज की वजह से ऐप्स और कंटेंट स्टोर करने में भी दिक्कत नहीं आती.
Realme TechLife 65 इंच TV
अगर आप कम बजट में बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो Realme TechLife 65 इंच स्मार्ट टीवी एक जबरदस्त डील साबित हो सकती है. Flipkart सेल में इस टीवी पर 50% से ज्यादा की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये तक आ गई है. Google TV प्लेटफॉर्म, 4K रिजॉल्यूशन और 40W के पावरफुल स्पीकर इसे फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए बढ़िया विकल्प बनाते हैं. इस प्राइस रेंज में इतना बड़ा और फीचर-पैक टीवी मिलना किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
बैंक ऑफर से और सस्ता पड़ेगा सौदा
Flipkart Republic Day Sale 2026 में सिर्फ प्राइस कट ही नहीं, बल्कि बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. खासतौर पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इससे इन टीवी की कीमत और भी कम हो जाती है, जो इस डील को और ज्यादा आकर्षक बनाता है. लेकिन स्मार्ट टीवी खरीदते समय सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, साउंड आउटपुट, स्मार्ट प्लेटफॉर्म और आपके कमरे के साइज को भी ध्यान में रखें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. क्या Flipkart Republic Day Sale में 65 इंच TV पर अच्छी डील मिल रही है?
हां, क्योंकि इस सेल में 65 इंच स्मार्ट टीवी पर 50% से ज्यादा तक की छूट और बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जो आम दिनों में नहीं मिलते.
2. इस सेल में 65 इंच TV की कीमत कितनी कम हो गई है?
कई ब्रांड्स की 65 इंच स्मार्ट टीवी अब 40,000 से 60,000 रुपये के बीच मिल रही हैं, जो पहले 90,000 से 1 लाख रुपये तक थीं.
3. क्या बैंक ऑफर से कीमत और कम हो सकती है?
जी हां, कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे टीवी और सस्ती पड़ती है.
4. 65 इंच TV छोटे घर के लिए सही है या नहीं?
अगर आपका लिविंग रूम मीडियम से बड़ा है और देखने की दूरी ठीक है, तो 65 इंच TV आराम से फिट हो जाती है और बेहतर व्यू देती है.
5. स्मार्ट TV खरीदते समय सबसे जरूरी क्या है?
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
