Thursday, January 22, 2026
Technology
8 min read

Flipkart Amazon सेल: 50 हजार वाले लैपटॉप और iPhone पर शानदार ऑफर्स!

TV9 Bharatvarsh
January 18, 20264 days ago
Flipkart-Amazon सेल में ऑफर्स की आंधी, इतने कम दाम में मिल रहे 50 हजार वाले लैपटॉप, iPhone पर तो गजब छूट!

AI-Generated Summary
Auto-generated

फ्लिपकार्ट और अमेज़न की रिपब्लिक डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भारी छूट मिल रही है। आईफोन, सैमसंग, वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन, 50 हजार के लैपटॉप 35 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं। होम अप्लायंसेज और वियरेबल्स पर भी आकर्षक डील्स हैं। बैंक ऑफर्स से अतिरिक्त बचत का मौका है, लेकिन स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है।

Republic Day Sale: अगर आप भी लंबे समय से कोई महंगा स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे थे, तो अब और इंतजार करना समझदारी नहीं होगी. ई-कॉमर्स जगत की दो सबसे बड़ी कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन आमने-सामने आ गई हैं. इन दोनों दिग्गजों के बीच चल रही इस ‘प्राइस वॉर’ का सीधा फायदा भारतीय ग्राहकों की जेब को मिल रहा है. रिपब्लिक डे सेल के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मानो डिस्काउंट की बाढ़ आ गई है, जहां फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स की कीमतें जमीन पर आ गिरी हैं. प्रीमियम फोन हुए सस्ते रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई प्रमुख कैटेगरीज में उत्पादों पर 60 से 80 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा हलचल स्मार्टफोन बाजार में है. आईफोन के लेटेस्ट मॉडल्स हों या फिर सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम हैंडसेट्स, इनकी कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. जो फोन कुछ दिन पहले तक बजट से बाहर लग रहे थे, वे अब बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के चलते आपकी पहुंच में हैं. कंपनियों ने पुराने फोन के बदले दी जाने वाली एक्सचेंज वैल्यू को भी बढ़ा दिया है, जिससे नया फोन खरीदना और भी आसान हो गया है. लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर ‘लूट’ का मौका सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि वर्क फ्रॉम होम या गेमिंग के शौकीनों के लिए भी यह सेल किसी वरदान से कम नहीं है. 50 हजार रुपये की कीमत वाले दमदार लैपटॉप अब घटकर 35 हजार रुपये के आसपास मिल रहे हैं. यह गिरावट उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो अपग्रेड के बारे में सोच रहे थे. इसके अलावा, घर की जरूरतों का सामान जैसे रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एयर कंडीशनर पर भी ‘क्लीयरेंस सेल’ जैसा माहौल बना हुआ है. हेडफोन्स और स्मार्टवॉच जैसे वियरेबल्स पर मिल रही डील्स ने तो बाजार का पूरा गणित ही बदल दिया है. बैंक ऑफर्स से और बचेगा पैसा इस सेल में समझदारी से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ‘डिस्काउंट के ऊपर डिस्काउंट’ मिल रहा है. अगर आप केवल लिस्टेड प्राइस देख रहे हैं, तो शायद आप बड़ी बचत से चूक रहे हैं. एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्रमुख बैंकों के कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध है. यह ऑफर सेल की कीमतों को और भी कम कर देता है. यानी, अगर किसी प्रोडक्ट पर पहले से भारी छूट है, तो बैंक ऑफर लगाने के बाद उसकी कीमत इतनी कम हो जाती है कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. पलक झपकते गायब हो रहा स्टॉक इतनी भारी छूट के बीच सबसे बड़ी चुनौती मनपसंद प्रोडक्ट को कार्ट में सुरक्षित करने की है. अच्छे ऑफर्स वाले प्रोडक्ट्स का स्टॉक बहुत तेजी से खत्म हो रहा है. कई बार ऐसा होता है कि प्रोडक्ट देखते ही देखते ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो जाता है. तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह है कि सेल के दौरान पेमेंट पेज पर ज्यादा वक्त न बिताएं. अपनी कार्ड डिटेल्स और डिलीवरी एड्रेस पहले से सेव करके रखें, ताकि अंतिम समय में कोई अच्छी डील आपके हाथ से न फिसल जाए. यह सेल सीमित समय के लिए है, इसलिए फैसला लेने में देरी करना नुकसानदेह साबित हो सकता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Flipkart Amazon सेल: लैपटॉप, iPhone पर बम्पर छूट!