Entertainment
13 min read
शूटिंग के बीच बदली 4 फिल्मों की कहानी: 'सिकंदर' फ्लॉप, पर ये 3 थीं ब्लॉकबस्टर
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
"सिकंदर" फिल्म की कहानी शूटिंग के दौरान बदली गई और यह फ्लॉप रही। वहीं, "शोले", "बाजीगर" और "पीके" जैसी फिल्मों की कहानी में भी निर्माण के दौरान बदलाव हुए, लेकिन ये फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। "शोले" की मूल एंडिंग सेंसर बोर्ड के कारण बदली गई, जबकि "बाजीगर" और "पीके" की एंडिंग दर्शकों के जुड़ाव और संदेश को ध्यान में रखकर बदली गई।
सलमान खान के लिए 2025 का साल कुछ खास नहीं रहा. 30 मार्च 2025 को सलमान खान की सिकंदर फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म की स्टोरी दर्शकों के दिलों में नहीं उतर पाई. ना ही समझ में आई. फिल्म को एआर मुरुगादौस ने डायरेक्ट किया था. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में थीं. 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 176 करोड़ की कमाई की थी. घरेलू बाजार में फिल्म ने 109 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. दर्शकों ने सलमान की एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की लेकिन स्टोरी को बोरिंग बताया. इससे पहले 2023 में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' भी फ्लॉप हो गई थी. सिकंदर फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना का कहना है कि फिल्म की स्टोरी शूटिंग के दौरान बदली गई. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब स्टोरी बदली गई. हम उन तीन फिल्मों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिनकी स्टोरी फिल्म के निर्माण के दौरान चेंज की गई. ये फिल्में थीं : शोले, पीके और बाजीगर.
सबसे पहले बात करते हैं 1975 में रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्म 'शोले' की. यह एक मल्टी स्टारर एडवेंचर एक्शन फिल्म थी जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार, अजमद खान लीड रोल में थे. इसके अलावा, एके हंगल, सत्येन कप्पू, इफ्तिखार, लीला मिश्रा, मैक मोहन, विकास आनंद महत्वपूर्ण सहायकभूमिकाओं में थे. फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद ने लिखी थी. शोले हिंदी सिनेमा के इतिहास की आइकॉनिक फिल्म है. इसकी गिनती महान फिल्मों में होती है. दिलचस्प बात यह है कि शोले फिल्म की कहानी 13 अगस्त 1971 में आई 'मेरा गांव मेरा देश' फिल्म से बहुत मिलती-जुलती है. 'मेरा गांव मेरा देश' का निर्देशन राज खोसला ने किया था. धर्मेंद्र, आशा पारेख और विनोद खन्ना लीड रोल में थे.
आइकॉनिक फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह को मरते हुए नहीं दिखाया गया था. इसकी बजाय यह दिखाया गया कि पुलिस गब्बर को पकड़कर ले जाती है. हालांकि ओरिजनल एंडिंग यह थी ठाकुर ही गब्बर सिंह को अपने हाथों से मार देते हैं. अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कहा था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म का एंडिंग सीन बदलने को कहा था. रमेश सिप्पी ने भारी मन से फिल्म की एंडिंग बदल दी थी. शोले फिल्म ने इतिहास रचा. यह बात अलग है कि पूरे एक हफ्ते तक फिल्म नहीं चली थी. एक हफ्ते बाद अचानक सिनेमाघरों के बाहर भीड़ बढ़ने लगी. यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म में शुमार है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा टिकट इस फिल्म के बिकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शोले के नाम है. शोले ने उस समय 50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
90 के दशक में एक ऐसी फिल्म आई जिसमें हीरो ही विलेन था. इस फिल्म की स्टोरी भी शूटिंग के दौरान बदली गई थी. इस फिल्म का नाम बाजीगर था जिसे 12 नवंबर 1993 को रिलीज किया गया था. बाजीगर में शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, जॉनी लीवर, राखी और दिलीप ताहिल लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी रॉबिन भट्ट, आकाश खुराना और जावेद सिद्दीकी ने लिखी थी. फिल्म का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने अजय शर्मा का रोल निभाया था जो कि अपना फेक नाम अजय मल्होत्रा बताता है. अपने पिता के साथ हुए धोखे का बदला दिलीप ताहिल से लेता है.
फिल्म के लास्ट में अजय की मौत हो जाती है. हालांकि ओरिजनल एंडिंग कुछ और थी. डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने फिल्म का एक और एंड सीन शूट किया था. इस सीन के मुताबिक , लास्ट में पुलिस आ जाती है और शाहरुख को पकड़कर ले जाती है. अब्बास-मस्तान ने बताया था कि फिल्म की यह एंडिंग मूवी के कैरेक्टर अजय के प्रति दर्शकों के इमोशनल लगाव के चलते नहीं रखी गई. बाजीगर 1993 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसी साल शाहरुख खान की फिल्म 'डर' ब्लॉकबस्टर रही थी. बाजीगर ने उस समय 32 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
इस लिस्ट में तीसरा नाम आमिर खान-अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'पीके' का है. 'पीके' फिल्म ने 2014 में विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा थे. कहानी अजिताभ जोशी और राजकुमार हिरानी ने मिलकर लिखी थी. इस फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही विवादास्पद. पूरे देश में फिल्म का जबर्दस्त विरोध हुआ. कई धार्मिक संगठनों ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए फिल्म को बैन करने की भी मांग की थी. आमिर खान के कई जगह पर पुतले जलाए गए.
पीके फिल्म की एंडिंग भी कुछ अलग थी. फिल्म के लास्ट सीन में दिखाया गया कि आमिर खान का कैरेक्टर पीके अपने एलियन दोस्त के साथ अपनी दुनिया में लौट जाता है. हालांकि ओरिजनल एंडिंग कुछ और ही थी. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म के फाइनल प्रोडक्ट से खुश नहीं थे. दोनों चाहते थे कि फिल्म सशक्त मैसेज दे. आमिर ने कहा था कि कई बार फिल्में चल जाती हैं लेकिन मैं खुश नहीं था.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
