Entertainment
8 min read
7 फिल्मों के हिट गाने: कैसे 'धुन' ने बनाई ब्लॉकबस्टर
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बॉलीवुड में कई साधारण कहानियों वाली फ़िल्में सिर्फ़ अपने यादगार गानों और धुनों की बदौलत ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 'बॉर्डर' के 'संदेशे आते हैं', 'आशिकी' के 'सांसों की जरूरत है जैसे', 'तुम बिन' का टाइटल ट्रैक, 'साजन' के गाने, 'रॉक ऑन' का टाइटल सॉन्ग और 'आशिकी 2' के 'तुम ही हो' ने फ़िल्मों को बड़ी सफलता दिलाई।
नई दिल्ली. बॉलीवुड में सब कहते हैं कि फिल्म की कहानी ही सबसे बड़ी होती है, पर हकीकत यह है कि कई बार गानों ने कहानी से भी ज्यादा कमाल कर दिखाया है. कुछ फिल्में ऐसी थीं जिनकी कहानी तो साधारण थी, लेकिन उनके गानों की धुन ऐसी चली कि लोग दीवाने हो गए और सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जो सिर्फ अपने सुपरहिट संगीत और एक यादगार धुन की वजह से ब्लॉकबस्टर बनीं.
1. बॉर्डर- 'संदेशे आते हैं': जब जेपी दत्ता 'बॉर्डर' बना रहे थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि 9 मिनट का एक गाना फिल्म की आत्मा बन जाएगा. 'संदेशे आते हैं' की धुन ने सरहद पर खड़े जवान के विरह को सुरों में पिरोया. इस एक गाने की वजह से लोग बार-बार थिएटर गए. आज 2026 में जब 'बॉर्डर 2' आ रही है, तो उसकी सबसे बड़ी ताकत यही धुन है. इस गाने ने फिल्म को केवल एक वॉर फिल्म से ऊपर उठाकर एक 'इमोशनल महाकाव्य' बना दिया.
2. आशिकी- सांसों की जरूरत है जैसे: इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था, राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नए चेहरे थे, लेकिन 'सांसों की जरूरत है जैसे' और 'नजर के सामने' जैसी धुनों ने ऐसा जादू किया कि फिल्म सिल्वर जुबली साबित हुई. 'आशिकी' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसे 'म्यूजिकल मेगा-ब्लॉकबस्टर' कहा गया. इस फिल्म की सफलता ने साबित किया कि अगर धुन में दम हो, तो सितारों की जरूरत नहीं पड़ती.
3. तुम बिन- तुम बिन जिया जाए कैसे: अनुभव सिन्हा की इस फिल्म का बजट बहुत कम था, लेकिन इसके टाइटल ट्रैक 'तुम बिन जिया जाए कैसे' की धुन ने लोगों के दिलों में घर कर लिया. निखिल-विनय के संगीत और चित्रा की आवाज ने एक ऐसी उदासी पैदा की जिसने पूरी फिल्म को सुपरहिट बना दिया. फिल्म की पूरी मार्केटिंग ही इसकी धुन पर टिकी थी, जिसने इसे एक कल्ट क्लासिक का दर्जा दिलाया.
4. साजन- देखा है पहली बार: संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारों के बावजूद, इस फिल्म की असली हीरो नदीम-श्रवण की धुनों वाली कैसेट थी. 'देखा है पहली बार' और 'जिएं तो जिएं कैसे' जैसी धुनों ने फिल्म को 1991 की सबसे बड़ी हिट बना दिया. यह फिल्म साबित करती है कि जब मधुर संगीत और बड़े सितारे मिलते हैं, तो रिकॉर्ड टूट जाते हैं.
5. रॉक ऑन- टाइटल सॉन्ग: फरहान अख्तर की इस फिल्म ने बॉलीवुड में 'बैंड कल्चर' की शुरुआत की. फिल्म का टाइटल ट्रैक 'रॉक ऑन' केवल एक गाना नहीं था, बल्कि वह फिल्म की पूरी ऊर्जा थी. शंकर-एहसान-लॉय की इस धुन ने युवाओं को थिएटर तक खींचने के लिए 'मैग्नेट' की तरह काम किया. इस एक गाने के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट बुनी गई और यह फिल्म अर्बन इंडिया में ब्लॉकबस्टर रही.
6. आशिकी 2- तुम ही हो: अरिजीत सिंह और मिथुन की जोड़ी ने 'तुम ही हो' के जरिए जो धुन रची, उसने रिलीज से पहले ही फिल्म को सुपरहिट घोषित करवा दिया था. फिल्म की कहानी पुरानी थी, लेकिन इस एक धुन के दर्द ने फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा दिया. यह गाना साल का सबसे बड़ा हिट रहा और इसी के दम पर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का करियर चमक गया.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
