Economy & Markets
7 min read
FII की बिकवाली में आई कमी: विदेशी निवेशकों ने बुधवार को कितने शेयर बेचे?
CNBC TV18
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बुधवार को विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली की रफ्तार धीमी हुई, हालांकि वे शुद्ध बिकवाल बने रहे। FII ने 1788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो पिछले सत्रों से कम है। वहीं, घरेलू निवेशकों (DII) ने 4520 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की, जो इस महीने उनकी चौथी सबसे बड़ी खरीद है। जनवरी में FII की शुद्ध बिकवाली 34,000 करोड़ रुपये से अधिक रही।
FII DII: जनवरी के महीने में एफआईआई की तरफ से अबतक 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की शुद्ध बिकवाली की गई है. जून 2025 के बाद से हर महीने एफआईआई शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं.
By Saurabh Sharma
विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है. आज लगातार 12 सत्र रहा है जब विदेशी निवेशकों ने जितने मूल्य के शेयर खरीदे उससे ज्यादा शेयरों की बिकवाली की है. यानि वो नेट सेलर बने हुए हैं. हालांकि आज बिकवाली की ये रफ्तार कुछ कम हुई है. बीते 5 दिनों में एफआईआई ने आज सबसे कम शुद्ध बिकवाली की है. दूसरी तरफ घरेलू निवेशकों की तरफ से खरीद लगातार जारी है. अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हुई ये खरीदारी लगातार बनी हुई है.
कैसे रहे विदेशी निवेशकों के संकेत
आज एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1788 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं. इसमें उन्होने 15371 करोड़ रुपये के बराबर की खऱीद की है. वहीं उन्होने 17158 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर की बिकवाली की है. इससे पहले लगातार 4 सत्र में एफआईआई की तरफ से शुद्ध बिकवाली 2900 करोड़ रुपये से अधिक की थी. वहीं 14 और 16 जनवरी को ये आंकड़ा 4300 करोड़ से अधिक पहुंच गया. खास बात है कि आज एफआईआई की तरफ से की गई खरीद जनवरी के महीने में दूसरी सबसे बड़ी खरीद है. वहीं आज की बिकवाली इस महीने की तीसरी सबसे बड़ी बिकवाली रही.
जनवरी के महीने में एफआईआई की तरफ से अबतक 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की शुद्ध बिकवाली की गई है. जून 2025 के बाद से हर महीने एफआईआई शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Board Meetings: गुरुवार को 8 कंपनियों पर रखें नजर, 2 बांट सकती हैं बोनस, 6 दे सकती हैं डिविडेंड
ये भी पढ़ें- Eternal: CEO दीपेंद्र गोयल ने दिया इस्तीफा, कौन लेंगे उनकी जगह? Q3 नतीजे भी हुए जारी
कैसी रही घरेलू निवेशकों की ट्रेडिंग एक्विटी
घरेलू निवेशकों की तरफ से आज जमकर खरीद की गई और उन्होने 4520 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की है. ये डीआईआई की तरफ से इस महीने की गई चौथी सबसे बड़ी खरीद है. आज की खरीद के साथ इस महीने घरेलू निवेशकों ने बाजार में 46500 करोड़ रुपये की खरीद की है. जुलाई 2023 के बाद से मासिक आधार पर घरेलू निवेशक भारतीय बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं. वहीं 23 अक्टूबर 2025 से हर दिन घरेलू निवेशक खरीदारी कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
