Entertainment
9 min read
फरहाना भट्ट पर EX स्टाफ के सनसनीखेज आरोप, 'बिग बॉस' मेकर्स संग रिश्ते का पर्दाफाश!
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
'बिग बॉस 19' की रनर-अप फरहाना भट्ट पर पूर्व कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा है कि फरहाना का 'बिग बॉस' मेकर्स के साथ करीबी संबंध था, जिससे उन्हें फेवर मिला। एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है, जिसमें कथित तौर पर फरहाना की टीम को फायदा पहुंचाने और प्रतियोगियों को नीचा दिखाने की बात है। बसीर अली के एविक्शन के लिए भी फरहाना को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
'बिग बॉस 19' की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट के बारे में चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। एक शख्स ने उन्हें एक्सपोज किया है। साथ ही कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बिग बॉस क्रिएटिव टीम के सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं और इससे उनकी दोस्ती के बारे में जानकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। साथ ही बसीर अली के एविक्शन के लिए भी फरहाना की टीम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
'बिग बॉस' के मेकर्स एंडेमॉल शाइन इंडिया के पूर्व सीनियर क्रिएटिव भास्कर भट्ट, फरहाना के करीबी दोस्त हैं। जिनके रिश्ते के बारे में पहले भी कई दावे हुए थे। अब X यूजर ने एक ऑडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें कथित तौर पर क्रिएटिव टीम को फरहाना की साइड स्टोरी को प्रमोट करने और दूसरे कंटेस्टेंट्स को नीचा दिखाते हुए दिखाया गया है। बसीर के एविक्शन के लिए भी एक्ट्रेस को जिम्मेदार बताया गया है।
फरहाना भट्ट का एंडेमॉल से कनेक्शन, फूटा गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, 'सच कभी नहीं छिप सकता। आज सभी जानते हैं कि फरहाना भट्ट का एंडेमॉल क्रिएटिव टीम से तगड़ा कनेक्शन है। उन्होंने सबकुछ प्लान किया और दूसरे कंटेस्टेंट्स की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया।' यश जो कि फरहाना के एक्स साथी हैं, उन्होंने भी सबूत के साथ एक्ट्रेस का पर्दाफाश किया है।
फरहाना की टीम का बयान
फरहाना की टीम 'यंग फिल्मिस्तान' ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया, 'एक फैन से एक कर्मचारी बनने तक, मदद मांगने से लेकर मुंबई आने और फरहाना भटट् के लिए पीआर के तौक पर काम करने और उनको सपोर्ट करने तक, इस इंसान पर फरहाना और उसकी पूरी टीम ने भरोसा किया। उसका साथ दिया और कई मौके भी दिए। उस भरोसे का बदला इसने धोखा देकर चुकाया है।'
फरहाना के एक्स कर्मचारी का आरोप
बता दें कि यश ने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। और उसमें कथित तौक पर बताया था कि बिग बॉस की क्रिएटिव टीम में मौंजूद फरहाना के दोस्तों ने ऑनलाइन उनके फेवर में माहौल बनाया था। जिससे उन्हें रनर-अप बनने का मौका मिला। एक्स कर्मचारी यश ने ये भी दावा किया कि आदिल सईद नाम का शख्स बिग बॉस की क्रिएटिव टीम में था। इसलिए वह कैमरे के सामने आने पर मास्क लगा लेते और चेहरा छिपाता था। यश के मुताबिक, आदिल एक्ट्रेस की टीम 'यंग फिल्मिस्तान' के ओनर भी हैं। पूर्व कर्मचारी ने आगे ये भी आरोप लगाया कि एक्ट्रेस और उनकी टीम उनका बकाया नहीं चुका पाई। वह सोशल मीडिया मैनेजर और पीआर एसोसिएट के तौर पर काम करते थे। हालांकि इन आरोपों पर फरहाना का काई बयान नहीं आया है।
लेखक के बारे मेंउमा मिश्राउमा मिश्रा, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर हैं। उनका पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट की खबरों पर गहरी पकड़ रखती हैं। उमा की फिल्मों और टीवी शोज की खबरों, गॉसिप, सेलेब इंटरव्यू, फिल्म रिव्यू, एनालिसिस और ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता है। वह बीते 4 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से जनसंचार में स्नातकोत्तर हैं।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
