Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
5 min read

T20 वर्ल्ड कप 2026: इंग्लैंड क्रिकेटरों के लिए कड़े नियम लागू

SportsTak Hindi
January 19, 20263 days ago
इंग्लैंड के क्रिकेटर्स पर T20 वर्ल्ड कप से पहले लगी पाबंदी, इतने बजे तक होटल लौटना होगा

AI-Generated Summary
Auto-generated

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कड़े नियम लागू हुए हैं। खिलाड़ियों को रात 12 बजे तक टीम होटल लौटना होगा, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर खिलाड़ियों की अनुचित हरकतों के बाद लिया गया है। यह नियम पहले भी लागू था, जिसे बाद में हटा दिया गया था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कड़े नियम लागू हो गए. हैरी ब्रूक की कप्तानी में श्रीलंका दौरे और फिर आईसीसी इवेंट में खेलने के लिए आने वाली इंग्लिश टीम पर बोर्ड ने पाबंदी की है. इसके तहत खिलाड़ियों के लिए टीम होटल पहुंचने की समयसीमा लागू की गई. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज और इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लिश खिलाड़ियों की लेट नाइट पार्टियों और शराबखोरी की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर नियम जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन इंग्लिश टीम के कोलंबो पहुंचने पर टीम को मौखिक तौर पर उनकी जिम्मेदारियों और बर्ताव को लेकर सतर्क किया गया. एक निर्देश टीम को यह दिया गया कि खिलाड़ियों को रात में 12 बजे से पहले टीम होटल पहुंचना होगा. किसी कारण से अगर बाहर रहना पड़ता है तो उसके बारे में पहले बताना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर बोर्ड की कार्रवाई का सामना करना होगा. स्ट्रॉस लाए थे ऐसे नियम, स्टोक्स-मैक्कलम ने हटाए इंग्लिश टीम पर पहले भी इस तरह की पाबंदी हुआ करती थी. एंड्रयू स्ट्रॉस जब इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर थे तब उन्होंने ऐसे नियम लागू किए थे. लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम के टेस्ट टीम का जिम्मा संभालने के बाद इस पाबंदी को हटा दिया गया. इंग्लैंड की श्रीलंका से कब से कब तक है सीरीज इंग्लिश टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके लिए इंग्लिश खिलाड़ी 18 जनवरी को रवाना हुए. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 3 फरवरी तक चलेगी.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    T20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड खिलाड़ियों पर कड़े नियम