Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

एलन मस्क के नाम पर टेस्ला स्कैम: जानिए कैसे गंवाए लाखों

Hindustan
January 20, 20262 days ago
मैं एलन मस्क हूं; टेस्ला कार और सोने के लालच में लाखों गंवा बैठा शख्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

शिमला में एक व्यक्ति को एलन मस्क के नाम पर ठगा गया। ऑनलाइन ठगों ने टेस्ला कार, सोना और नकद उपहार का लालच देकर पीड़ित से 11.87 लाख रुपये ऐंठ लिए। बार-बार भुगतान के बाद भी कुछ नहीं मिला। पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और लोगों को ऐसे लुभावने ऑफर्स से सावधान रहने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर चमकदार ऑफर और नामी हस्तियों के नाम पर किए जा रहे दावों के पीछे कितना बड़ा जाल हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण हिमाचल की राजधानी शिमला में सामने आया है। यहां मशहूर अरबपति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति को ऐसा झांसा दिया कि वह लाखों रुपये गंवा बैठा। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें मामले के अनुसार छोटा शिमला निवासी एक व्यक्ति ‘थ्रेड’ एप्लिकेशन पर ऑनलाइन ब्राउजिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को एलन मस्क बताते हुए बातचीत शुरू की। ठग ने दावा किया कि शिकायतकर्ता यानी पीड़ित को उपहार स्वरूप एक नई टेस्ला कार, नकद राशि और करीब 2.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना दिया जाएगा। इस आकर्षक ऑफर ने पीड़ित को भरोसे में ले लिया। धीरे-धीरे बढ़ती गई रकम इसके बाद ठग ने खुद को टेस्ला की ‘डिलीवरी टीम’ से जुड़ा बताते हुए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा। बातचीत के दौरान डिलीवरी चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर उनसे पैसे मांगे जाने लगे। शुरुआत में दो हजार, फिर पांच हजार और इसके बाद किस्तों में रकम बढ़ती चली गई। ठगों ने हर बार यह भरोसा दिलाया कि अगली भुगतान के बाद पैकेज तुरंत भेज दिया जाएगा। 11.87 लाख दे बैठा पीड़ित, और मांगते रहे ठग इस तरह अलग-अलग किश्तों में धन सिंह से कुल 11 लाख 87 हजार 644 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। बावजूद इसके न तो कोई टेस्ला कार मिली, न नकद राशि और न ही सोने से जुड़ा कोई प्रमाण। उल्टा, ठग लगातार और पैसे की मांग करते रहे। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने पुलिस का रुख किया। इस मामले में थाना छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66सी व 66डी के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने किया सावधान पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित साइबर ठगी का मामला प्रतीत होता है। इसमें फर्जी पहचान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी बड़े ऑफर, विदेशी उपहार या मशहूर हस्तियों के नाम से आने वाले संदेशों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दें जिससे समय रहते ऐसे जाल से बचा जा सके।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    एलन मस्क स्कैम: टेस्ला के नाम पर लाखों की ठगी