Economy & Markets
7 min read
एलन मस्क की ChatGPT पर बड़ी चेतावनी: 'भूलकर भी न करें इस्तेमाल!'
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
एलन मस्क ने ChatGPT और अन्य AI मॉडलों को खतरनाक बताते हुए इनसे बचने की चेतावनी दी है, क्योंकि उनका मानना है कि लाभ के लिए सुरक्षा घटाई जा रही है। सैम ऑल्टमैन ने इन दावों को निराधार बताते हुए कहा कि OpenAI सुरक्षा का पालन करता है और मस्क अपनी AI कंपनी को बढ़ावा दे रहे हैं। यह विवाद AI के भविष्य और सुरक्षा पर विशेषज्ञों को विभाजित करता है।
एलन मस्क लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को परमाणु हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक बताते आए हैं। हालिया विवाद में उन्होंने दावा किया कि ChatGPT और इसी तरह के अन्य एआई मॉडल अब उस दिशा में जा रहे हैं जहां उन पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा। मस्क का तर्क है कि मुनाफे की दौड़ में एआई की 'सेफ्टी लेयर्स' को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से परिवार और बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि ये टूल्स मानसिक हेरफेर और गलत सूचनाओं के जरिए लोगों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है।
सैम ऑल्टमैन ने मस्क के इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। ऑल्टमैन का कहना है कि OpenAI सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करता है और हर अपडेट से पहले महीनों तक टेस्टिंग की जाती है। उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि मस्क खुद अपनी एआई कंपनी 'xAI' को प्रमोट करने के लिए ChatGPT के खिलाफ डर का माहौल बना रहे हैं। ऑल्टमैन के अनुसार, एआई मानवता की मदद के लिए है और मस्क के बयान सिर्फ सुर्खियां बटोरने और लोगों को डराने के लिए दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, (REF.) इस विवाद ने दुनिया भर के टेक विशेषज्ञों को दो गुटों में बांट दिया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की चिंताएं जायज हैं क्योंकि एआई मॉडल्स में हैलुसिनेशन यानी कि गलत जानकारी को सच बताने की समस्या अभी भी बनी हुई है। अगर बच्चे या कम जानकार लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, तो वे गलत सलाह का शिकार हो सकते हैं। वहीं, जानकारों का दूसरा पक्ष कहता है कि टेक्नोलॉजी को पूरी तरह रोकना समाधान नहीं है, बल्कि बेहतर रेगुलेशन और यूजर एजुकेशन की जरूरत है ताकि एआई को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।
NBT नजरिया: मस्क की चेतावनी के बाद लोगों के मन में सवाल उठ सकता है कि उन्हें ChatGPT या फिर किसी भी दूसरे एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। अगर दूसरी बातों को किनारे रखकर सिर्फ बात मस्क के संदेश की करें, तो इसमें दो राय नहीं है कि ChatGPT या किसी भी एआई का इस्तेमाल अंधविश्वास के साथ नहीं करना चाहिए। खासकर पेचीदा चीजों के लिए जैसे कि स्वास्थ्य सलाह या बच्चों के मामले में।
हालांकि कहा जाए कि ये बात सिर्फ ChatGPT पर लागू होती है, तो ऐसा नहीं है। दरअसल सिर्फ ChatGPT को निशाना बनाना, मस्क की रणनीति लगती है। बता दें कि मस्क ने हाल ही में OpenAI और Microsoft पर निशाना मुकदमा किया है। इसके अलावा खुद मस्क का एआई चैटबॉट Grok अश्लील तस्वीरें बनाने के लिए दुनियाभर के देशों में विवाद की वजह बना रहा था। ऐसे में मस्क की चेतावनी सिर्फ ChatGPT तक सीमित नहीं रहनी चाहिए।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
