Politics
10 min read
एकनाथ शिंदे ने बताया: शिवसेना कॉर्पोरेटर्स फाइव-स्टार होटल में क्यों? जानिए पूरा सच
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
मुंबई में शिवसेना के 29 नवनिर्वाचित नगरसेवकों को एक फाइव-स्टार होटल में ठहराया गया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि नए पार्षदों को एक-दूसरे को बेहतर जानने, विचारों का आदान-प्रदान करने और पुराने पार्षदों से सीखने का अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना डरने वाली पार्टी नहीं है, लेकिन कुछ लोग डरते हैं।
मुंबई: मुंबई में शिवसेना के 29 नवनिर्वाचित नगरसेवकों को एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया है। इस बीच रविवार देर शाम एकनाथ शिंदे ने सभी से मुलाकात की। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए होटल में ठहराने की वजह बताई। शिंदे ने कहा कि शिवसेना डरने वाला दल नहीं है, लेकिन कुछ लोग डरते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए पार्षदों को एक साथ लाने का मुख्य मकसद यह है कि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकें। इससे उनके बीच विचारों का आदान-प्रदान होगा और वे पुराने पार्षदों से सीख सकेंगे कि प्रस्ताव कैसे तैयार किए जाते हैं।
मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरे कॉरपोरेटर
डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सभी 29 कॉरपोरेटर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरे हुए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मेयर चुनाव के बीच में किसी भी स्कैम से बचने के लिए शिंदे की शिवसेना ने अपने कॉरपोरेटरों को फाइव-स्टार होटल में ठहराया है। अब एकनाथ शिंदे ने इस पर रिएक्ट किया है।
एकनाथ शिंदे कॉरपोरेटरों से मिले
एकनाथ शिंदे मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव जीतने वाले नए चुने गए कॉरपोरेटरों से मिले। उन्होंने उन्हें गाइड किया। उन्होंने सभी को बधाई दी। उसके बाद एकनाथ शिंदे ने सभी कॉरपोरेटरों को एक फाइव-स्टार होटल में एक साथ क्यों ठहराया? उन्होंने इसकी वजह बताई।
कॉरपोरेटरों को होटल में रखने की क्या वजह है?
एकनाथ शिंदे ने बताया कि क्या शिवसेना डरने वाली पार्टी है? कुछ लोग हैं जो शिवसेना से डरते हैं। नए चुने गए कॉर्पोरेटर हैं। नए कॉर्पोरेटर एक साथ आए हैं। हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहिए। हमें एक-दूसरे के साथ आइडिया शेयर करने चाहिए, पुराने कॉर्पोरेटर से प्रपोजल कैसे तैयार करें, इस बारे में गाइडेंस लेनी चाहिए। उन्हें एक साथ रखने में कुछ भी गलत नहीं है, मैं उनसे मिलना चाहता था। इसके अलावा हमें कल ग्रुप बनाना है। इसीलिए वे इतने लंबे समय से इलेक्शन में बिजी थे। थोड़ी अलग खुशी मिली है।
एकनाथ शिंदे ने क्या बताया?
'लोगों का वोट स्वीकार किया'
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि लोगों ने हमारे साढ़े तीन साल के कार्यकाल को स्वीकार किया है। इसीलिए शिवसेना को म्युनिसिपल इलेक्शन में अच्छी सफलता मिली है। हमने लोगों को दिया गया वोट स्वीकार किया है। जहां भी कमियां हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा।
शिंदे ने ठाकरे की आलोचना की
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने मुंबई में 29 कॉर्पोरेटर चुने हैं। यह लोगों का आशीर्वाद है। शिंदे ने ठाकरे की यह कहकर आलोचना की कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार किया है और उनके काम को नकार दिया है।
मुंबई का मेयर कौन होगा?
एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया कि मुंबई का मेयर महायुति से होगा। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वे उनसे डरते हैं। उन्हें अपने कॉर्पोरेटर्स का ध्यान रखना चाहिए।
लेखक के बारे मेंसुजीत उपाध्यायसुजीत उपाध्याय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास करीब 15 सालों का अनुभव है। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर में हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण में बतौर रिपोर्टर काम किया। जी मीडिया से डिजिटल में शुरुआत की। इंडिया डॉट कॉम हिंदी में काम करने के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े। वह महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर,पंजाब-हरियाणा, हिमाचल समेत नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिणी राज्यों से जुड़े विषयों को कवर कर रहे हैं। इन राज्यों की राजनीति और क्राइम के अलावा करेंट अफेयर में इनकी पकड़ है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
