Thursday, January 22, 2026
Technology
5 min read

इयरबड्स से जासूसी का खतरा: क्या आप सुरक्षित हैं?

ABP News
January 21, 20261 day ago
इयरबड्स से भी हो सकती है आपकी जासूसी, यह बात जान ली तो उड़ जाएंगे होश!

AI-Generated Summary
Auto-generated

इयरबड्स से जासूसी का खतरा सामने आया है। ब्लूटूथ फास्ट पेयर प्रोटोकॉल में खामियों के कारण हैकर सोनी, शाओमी, गूगल जैसे बड़े ब्रांड के ऑडियो डिवाइस को हाईजैक कर सकते हैं। इससे हैकर आपकी बातचीत सुन सकते हैं, माइक्रोफोन ऑन कर सकते हैं और लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं। गूगल ने खामी स्वीकार की है और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपडेट जारी किए हैं।

आपने सोचा नहीं होगा, लेकिन इयरबड्स से भी आपकी जासूसी की जा सकती है. सिक्योरिटी रिसर्चर ने कुछ ऐसी खामियों का पता लगाया है, जिनकी मदद से हैकर्स सोनी, मार्शल, शाओमी, नथिंग, लॉजिटेक और गूगल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑडियो डिवाइस और एक्ससेरीज का कंट्रोल अपने हाथों में ले सकते हैं. कई मामलों में इन खामियों की वजह से आपकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है. आइए पूरा मामला डिटेल में जानते हैं. क्या है खामी? गूगल ने ब्लूटूथ डिवाइस को एंड्रॉयड और ChromeOS प्रोडक्ट्स से सिंगल टैप से कनेक्ट करने के लिए फास्ट पेयर नाम से एक वायरलेस प्रोटोकॉल बनाया है. इसी प्रोटोकॉल में यह खामी पाई गई है. इसका खतरा आईफोन यूजर्स पर भी है. इस तरह की खामियों का फायदा उठाकर अटैक करने को व्हिसपर पेयर नाम दिया गया है. इस अटैक में अगर हैकर यूजर से 50 फीट की दूरी पर है तो वह अपने डिवाइस को टारगेटेड ऑडियो डिवाइस के साथ पेयर कर उसे हाईजैक कर सकता है. हैकर के हाथ में आ जाएंगे ये कंट्रोल अगर हैकर एक बार टारगेट डिवाइस से कनेक्ट करने में सफल हो गए तो फोन पर आपकी बातचीत सुन सकते हैं, अपनी मर्जी का ऑडियो चला सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, वो आपके डिवाइस के माइक्रोफोन को ऑन कर आपके आसपास की भी बातचीत सुन सकते हैं. गूगल और सोनी के कई डिवाइस में फाइंड हब नाम से एक जियोलोकेशन ट्रैकिंग फीचर मिलता है. इसकी मदद से हैकर अपने टारगेट की रियल-टाइम लोकेशन भी देख सकते हैं. गूगल को दे दी गई जानकारी सिक्योरिटी रिसर्चर के इस खुलासे के बाद गूगल ने फास्ट पेयर में खामी होने की बात स्वीकार की है, लेकिन कहा कि लैब से बाहर इसके दुरुपयोग का कोई मामला सामने नहीं आया है. कंपनी ने कहा कि वह इस मामले पर नजर रखे हुए है और फास्ट पेयर और फाइंड हब की सिक्योरिटी बढ़ाने पर लगी हुई है. गूगल ने ऑडियो एक्सेसरीज के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी रिलीज की है ताकि व्हिसपरपेयर जैसे खतरों से यूजर्स को बचाया जा सके. ये भी पढ़ें-

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    इयरबड्स जासूसी: जानें कैसे बचें