Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

जल्द मिलेगा मुनाफा: डिविडेंड स्टॉक में इस कंपनी का सबसे बड़ा एलान

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Dividend Stocks: बाजार बंद होते ही कंपनी ने किया सबसे बड़ा एलान, कहा

AI-Generated Summary
Auto-generated

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के लिए मजबूत नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी के बोर्ड ने 2025-26 के लिए 50% अंतरिम डिविडेंड (₹1 प्रति शेयर) को मंजूरी दी है, जिसका भुगतान 19 फरवरी 2026 तक होगा। तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26.6% बढ़कर ₹828.8 करोड़ हुआ।

Dividend Stocks: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Limited) ने दिसंबर तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं. तिमाही नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए अहम फैसला भी लिया है. बोर्ड ने कारोबारी साल 2025-26 के लिए 50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date) गुरुवार, 29 January 2026 तय की गई है. कंपनी ने बताया कि योग्य शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान (Dividend News) 19 फरवरी 2026 या उससे पहले कर दिया जाएगा. Jindal Stainless Share Price- जिंदल स्टेनलेस शेयर प्राइस आज 0.72 फीसदी की गिरावट के बाद 754 रुपये पर बंद हुआ. 5 दिनों में इसमें 5.01 फीसदी और 1 महीने में 4.87 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 6 महीनों में शेयर 8.05 फीसदी और 1 साल में 19.11 फीसदी बढ़ा है. Jindal Stainless Q3 Results - जिंदल स्टेनलेस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़ा है. बेहतर रेवेन्यू, ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार और मार्जिन के विस्तार से कंपनी की कमाई को समर्थन मिला है. तीसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस का नेट प्रॉफिट 828.8 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 654.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़त के साथ सामने आया है. यह सालाना आधार पर 6.2 फीसदी बढ़कर 10,517.6 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 9,907.3 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग स्तर पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा. EBITDA सालाना आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 1,408 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की समान तिमाही में EBITDA 1,207.5 करोड़ रुपये था. बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन के चलते कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 13.4 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 12.2 फीसदी था.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    डिविडेंड स्टॉक: इस कंपनी का बड़ा एलान, निवेशकों को मिलेगा लाभ