Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

33% मुनाफे वाला डिविडेंड स्टॉक: निवेशकों को मिलेगा ₹5 प्रति शेयर का खास तोहफा

CNBC TV18
January 19, 20263 days ago
Dividend Stocks: मुनाफे में 33% का इजाफा, निवेशकों को 1 शेयर पर 5 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

AI-Generated Summary
Auto-generated

टिप्स म्यूज़िक ने दिसंबर तिमाही में 33% बढ़कर ₹58.7 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जिसका मुख्य कारण डिजिटल रेवेन्यू में वृद्धि है। कंपनी ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी देगी, जिसका कुल भुगतान ₹63.91 करोड़ होगा। FY26 के नौ महीनों में कुल डिविडेंड ₹166.18 करोड़ हो गया है।

Dividend Stocks: कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसका कुल भुगतान ₹63.91 करोड़ रहेगा. इसके साथ ही FY26 के पहले नौ महीनों में कुल डिविडेंड भुगतान ₹166.18 करोड़ हो गया है, जो कंपनी की घोषित कैपिटल रिटर्न नीति के अनुरूप है. By CNBC Awaaz Dividend Stocks: Tips Music Ltd. ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का टैक्स-के बाद मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 33% बढ़कर ₹58.7 करोड़ रहा है. यह बढ़त मुख्य रूप से डिजिटल रेवेन्यू में स्थिर ग्रोथ और मार्जिन के निरंतर विस्तार के चलते संभव हुई. तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹94.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21% अधिक है. ऑपरेटिंग EBITDA सालाना आधार पर 34% बढ़कर ₹74.5 करोड़ पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन 79% तक उछल गया, जो कंपनी के एसेट-लाइट, डिजिटल-लीड बिज़नेस मॉडल को दर्शाता है. कंटेंट रिलीज और डिजिटल ट्रैक्शन Q3 के दौरान कंपनी ने 108 नए गाने रिलीज़ किए, जिनमें 70 फिल्मी और 38 नॉन-फिल्म ट्रैक्स शामिल हैं. इससे हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में कंपनी का कैटलॉग और मजबूत हुआ. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रैक्शन जारी रहा और तिमाही के अंत तक यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़कर 145.3 मिलियन हो गए. अंतरिम डिविडेंड कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसका कुल भुगतान ₹63.91 करोड़ रहेगा. इसके साथ ही FY26 के पहले नौ महीनों में कुल डिविडेंड भुगतान ₹166.18 करोड़ हो गया है, जो कंपनी की घोषित कैपिटल रिटर्न नीति के अनुरूप है. भारत की प्रमुख लिस्टेड म्यूज़िक लेबल्स में शामिल टिप्स म्यूज़िक को स्ट्रीमिंग और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर स्थिर कंज्पशन का फायदा मिल रहा है, जिससे रेवेन्यू विज़िबिलिटी और प्रॉफिटिबिलीट बनी हुई है. बाज़ार में, दोपहर 02:37 बजे तक National Stock Exchange of India (NSE) पर टिप्स म्यूज़िक के शेयर ₹520.30 पर कारोबार कर रहे थे, जो 1.46% की गिरावट दिखाते हैं. शेयर ने दिन के दौरान ₹542.00 का इंट्राडे हाई भी छुआ.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    डिविडेंड स्टॉक: 33% मुनाफे पर ₹5 डिविडेंड पाएं