Thursday, January 22, 2026
Entertainment
6 min read

धुरंधर: जब रहमान डकैत की भूमिका में साउथ सुपरस्टार ने ठुकराई फिल्म, अक्षय खन्ना को मिला मौका!

AajTak
January 21, 20261 day ago
धुरंधर का 'रहमान डैकत' होता ये साउथ सुपरस्टार, मजबूरी में ठुकराई फिल्म, तब अक्षय खन्ना को मिला रोल!

AI-Generated Summary
Auto-generated

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसमें अक्षय खन्ना ने 'रहमान डकैत' का किरदार निभाया। मूल रूप से यह रोल तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन को ऑफर किया गया था, लेकिन वे अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसे ठुकराने पर मजबूर हुए। अक्षय खन्ना के प्रदर्शन को खूब सराहा गया, जिसने उनके करियर को नई उड़ान दी।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुंरधर ने 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी 47वें दिन भी मजबूती से डटी हुई है. फिल्म में हर किदार ने असर छोड़ा है. लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट में अक्षय खन्ना रहे. रहमान डकैत के रोल में उन्होंने गर्दा उड़ाया है. ये फिल्म उनके करियर को बूस्ट करने में कामयाब हुई है. ...तो साउथ एक्टर बनता 'रहमान डकैत'? लोगों को रहमान डकैत के रोल में अक्षय इतने पसंद आए कि वो किसी और एक्टर को इस रोल के लिए सोच नहीं सकते. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म के लिए अक्षय खन्ना पहली पसंद नहीं थे. दावा है कि आदित्य धर ने पहले इस रोल के लिए तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन को अप्रोच किया था. Siasat ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आदित्य धर की टीम ने नागार्जुन से रोल को लेकर बात की थी. उन्हें नेरेशन दिया था. नागार्जुन को भी ये रोल काफी पसंद आया था. लेकिन वो धुरंधर के लिए अपनी डेट्स को अरेंज नहीं कर पाए थे. तब वो फिल्म कुली और कुबेरा की शूटिंग में बिजी थे. इन्हीं वजहों के कारण वो आदित्य की मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए थे. Advertisement फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद जबसे लोगों ने अक्षय खन्ना के स्वैग को देखा है, उनके लिए रहमान डकैत के रोल में किसी और को देखना असंभव सा हो गया है. अक्षय ने अपने रोल के साथ पूरी तरह से जस्टिस किया है. एक्सप्रेशंस, लुक्स, डांस से लेकर उनकी एग्रेसिव डायलॉग डिलीवरी ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. इंटरनेट पर अक्षय का फ्लिपराची के 'फासला' गाने पर हुकस्टेप खूब वायरल हुआ. उनके डांस स्टेप्स को कॉपी कर कई लोगों ने रील शेयर कीं. मूवी के लीड हीरो रणवीर सिंह थे, लेकिन सुर्खियां अक्षय ने बटोरीं. धुरंधर के फैंस को इसके सेकंड पार्ट का इंतजार है. मूवी इसी साल मार्च में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. खबरें हैं सेकंड पार्ट का टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के साथ थियेटर्स में दिखाया जाएगा. मूवी में संजय दत्त, आर माधवन, गौरव गेरा, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में दिखे. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    धुरंधर: रहमान डकैत की कहानी, अक्षय खन्ना को मिला रोल