Thursday, January 22, 2026
Entertainment
5 min read

धुरंधर का 46वें दिन भी जलवा: रिकॉर्ड तोड़ कमाई और 7वें हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
धुरंधर का 46वें दिन भी धमाल, रिकॉर्ड ब्रेकर बनी फिल्म, 7वें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, नई मूवी को पछाड़ा

AI-Generated Summary
Auto-generated

'धुरंधर' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 46वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। सातवें हफ्ते में भी इसने अन्य नई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक कमाई की। फिल्म ने अपने सातवें सोमवार को 1.40 करोड़ कमाए, जिससे कुल साप्ताहिक कमाई 9.9 करोड़ तक पहुँच गई। यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने वाली साबित हो रही है।

नई दिल्ली. 'चिंगारी लगा कर तुझे ये लगा तूने आग पर काबू पा लिया, ये गलतफहमी मत पाल, यहां बारूद का ढेर बैठा है तुझ जैसों को राख करने के लिए'. आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का ये डायलॉग ऐसा लग रहा है, जैसे हाल ही में रिलीज हुई उन फिल्मों के लिए है, जो बॉक्स ऑफिस पर ये सोचकर रिलीज हुई कि धुरंधर के धमाल को फुस्स कर देंगी. लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाल बिखेर रही है और ये जलवा 46वें दिन भी जारी रहा. फाइल फोटो. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह स्पाई एक्शन थ्रिलर अपने सातवें हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने सातवें सोमवार यानी 46वें दिन पर नया लो दर्ज किया और सिर्फ 1.40 करोड़ कमाए, लेकिन फिर भी यह हफ्ते का सबसे ज्यादा कलेक्शन वाला हिंदी फिल्म बन गई है. फाइल फोटो. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें हफ्ते की शुरुआत 1.75 करोड़ से की, फिर अच्छी ग्रोथ दिखाई और लगभग दोगुना करके 3 करोड़ और 3.75 करोड़ कमाए. सोमवार के कलेक्शन के साथ वीक 7 का टोटल अनुमानित 9.9 करोड़ पहुंच गया है. अगर फिल्म के हफ्तावार कलेक्शन पर नजर डालें तो धुरंधर की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे हफ्ते यह आंकड़ा बढ़कर 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 172 करोड़, चौथे हफ्ते में 106.5 करोड़, पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ और छठे हफ्ते में 26.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया. लगातार चार हफ्तों तक 100 करोड़ क्लब में बने रहना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. फाइल फोटो.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    धुरंधर: 46वें दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 7वें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर राज