Entertainment
5 min read
धुरंधर बॉक्स ऑफिस: 46वें दिन सिमटा कलेक्शन, जानिए क्या रहा हाल
Jagran
January 19, 2026•3 days ago
-1768827338579_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में अपने अंतिम पड़ाव पर है। रिलीज के 46वें दिन फिल्म का कलेक्शन गिरकर मात्र 1.50 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, फिल्म का कुल कलेक्शन 880 करोड़ रुपये पार कर चुका है, जो कि अन्य संघर्षरत फिल्मों की तुलना में महत्वपूर्ण है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 46: फिल्म धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में अपने अंतिम वक्त से गुजर रही है। कुछ दिनों बाद रणवीर सिंह स्टारर ये मूवी बड़े पर्दे से गायब हो जाएगी। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर का हाल बेहाल होना शुरू हो गया है। वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई करने वाली धुरंधर अब सस्ते में सिमटने लगी है।
रिलीज के 46वें दिन धुरंधर का कलेक्शन धड़ाम से गिरा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवार को ये मूवी कितना बिजनेस कर पाई है।
धुरंधर ने 46वें दिन किया इतना कलेक्शन
बड़े पर्दे पर धुरंधर डेढ़ महीने का वक्त गुजार चुकी है और इसने दो महीने पूरे करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, ठीक वैसे-वैसे धुरंधर का कमाई में कटौती दर्ज की जा रही है। रिलीज के 46वें दिन धुरंधर का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई थ्रिलर सातवें सोमवार को महज 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि काफी कम है।
यह भी पढ़ें- धुरंधर को धुआं-धुआं कर देगी Border 2! चंद घंटों में एडवांस बुकिंग में कमा डाली भारी-भरकम रकम
हालांकि, दूसरे चश्मे से देखा जाए तो जहां राहु केतु और हैप्पी पटेल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं, तो वहीं धुरंधर 46वें दिन करोड़ों में कमाई कर रही है तो ये बड़ी बात है। गौर किया जाए धुरंधर के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब वह 880 करोड़ के पार पहुंच गया है।
संडे के मुकाबले आई भारी गिरावट
बीते रविवार को धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमबैक करके दिखाया था, रिलीज के 45वें दिन मूवी की कमाई 4.25 करोड़ रही थी और 46वें दिन को ये आंकड़ा 1.50 करोड़ पर आ गया। ऐसे में सोमवार को धुरंधर के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये कारवां जारी रहने वाला है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
