Entertainment
6 min read
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी: 47वें दिन भी शानदार कमाई
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ 47वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसने मंगलवार को लगभग 1.50 करोड़ की कमाई की। वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ की कमाई 12 दिनों में घटकर मात्र 64 लाख रह गई है, जबकि कुल कलेक्शन 141.34 करोड़ तक पहुंचा है।
नई दिल्ली. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है. वहीं प्रभास की ‘द राजा साब’ की हालत रिलीज के महज कुछ दिनों बाद ही खराब होती नजर आ रही है. आइए जानते हैं बीति दिन मंगलवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म धुरंधर अब भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने सातवें सोमवार यानी 47वें दिन पर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमबैक करके दिखाया है.
धुरंधर की सफलता का अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं कि रिलीज को दूसरा महीने में भी फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर कम नहीं हुई है. आदित्य धर की ये स्पाई थ्रिलर करोड़ों में कमाई कर रही है. 47वें दिन यानी सातवें मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं बीते सोमवार की तुलना में लगभग 20 लाख ज्यादा माना जा रहा है. इस तरह से धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अब भी कब्जा किया हुआ है. अपने अंतिम समय में भी ये फिल्म बाकी रिलीज हुई फिल्मों के लिए घातक साबित होती नजर आ रही है.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 47 दिन पूरे कर लिए हैं. 47 वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को भी फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए कमाई की थी. सैकनिल्क के मुताबिक अब तक फिल्म का कलेक्शन, 828.10 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. मेकर्स की मानें तो कलेक्शन इससे भी ज्यादा है.
जहां एक ओर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 47 दिनों बाद भी कमाई से तबाही मचा रही हैं, वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ की कमाई 12 दिनों में ही सिमटती नजर आ रही हैं. 12वें दिन मंगलवार को फिल्म सिर्फ 64 लाख रुपए की कमाई कर पाईं.
प्रभास की इस मच अवेटेड फिल्म ने 12 दिनों में कुल कलेक्शन 141.34 करोड़ रुपए तक का ही कलेक्शन किया है. प्रभास की फिल्म ने शुरुआत 53.75 करोड़ रुपए के साथ की थी. दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 19.10 इसके बाद फिल्म की कमाई में कोई उछाल नजर नहीं आया.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
