Entertainment
6 min read
धुरंधर 2 का टीज़र इस खास फिल्म के साथ होगा रिलीज़!
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
'धुरंधर-2' का टीजर 'बॉर्डर-2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा। 'धुरंधर' की अपार सफलता के बाद, मेकर्स 'धुरंधर-2' के टीजर को 'बॉर्डर-2' के साथ दिखाकर दर्शकों में फिल्म का उत्साह बनाए रखना चाहते हैं। 'धुरंधर-2' ईद 2026 में रिलीज होगी और इसका मुकाबला यश की 'टॉक्सिक' से होगा।
जियो स्टूडियोज पूरी कोशिश कर रहा है कि 'धुरंधर' का बज कायम रहते हुए ही इसके पार्ट-2 का प्रमोशन शुरू कर दिया जाए। फिल्म का पहला पार्ट ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए लगातार थिएटर्स में टिका हुआ है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म अभी तक 1200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही फिल्म के पार्ट-2 का टीजर रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और खबर है कि इसी महीने टीजर थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
बॉर्डर-2 के साथ धुरंधर-2 का टीजर?
'धुरंधर' के बाद अब जिस फिल्म का सबसे ज्यादा बज बना हुआ है, वो है 'बॉर्डर-2'। अनाउंसमेंट के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में थी और अब जब इसकी रिलीज में गिनती के दिन बाकी रह गए हैं तो खबर है कि बॉर्डर-2 के साथ ही जियो स्टूडियोज धुरंधर-2 का टीजर रिलीज करेगा। यानि अगर आप बॉर्डर-2 देखने जा रहे हैं तो समय से थिएटर पहुंचने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि इस बात की काफी संभावना है कि आपको फिल्म से पहले धुरंधर-2 का टीजर देखने को मिल जाए।
मेकर्स उठाना चाह रहे हैं यह फायदा
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "मकसद थिएटर्स में फिल्म देखने आने वालों के मन में रिलीज की तारीख को फिर से बिठाना है। बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 सिनेमाघरों में ईद 2026 पर रिलीज होने वाली है, टीजर में कुछ नए सीन्स दिखाने के साथ इस तारीख को मेकर्स फिर से दर्शकों के जेहन में बिठाना चाहते हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक जियो स्टूडियो की टीम देशभक्ति से लबरेज सिनेमा की लहर का फायदा उठाना चाहती है। बता दें कि धुरंधर-2 की रिलीज को लेकर एक और भी चर्चा है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी तगड़ी टक्कर
असल में इस फिल्म की सीधी टक्कर साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक के साथ होने वाली है। पिछले दिनों ही टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है। लेकिन क्योंकि दोनों ही बड़े बजट की और काफी ज्यादा बज वाली फिल्में हैं, तो ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इन दोनों में से कोई अपने कदम वापस खींचेगा या फिर दोनों ही फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी और किसी एक को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
