Sports
9 min read
धोनी-कोहली की बाइक सवारी: वायरल वीडियो की सच्चाई जानें
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी और विराट कोहली के हमशक्ल बाइक पर सवार हैं। ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों ने उन्हें देखकर असली खिलाड़ी समझ लिया। यह वीडियो 'सरोजिनी मार्केट वाले धोनी-कोहली' के नाम से मशहूर हो रहा है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को एक साथ बाइक पर घूमते देखना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए एक सपने जैसा है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों को सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया। क्योंकि पहली नजर में तो सबको लगा कि 'माही' सच में 'चीकू' को लिफ्ट दे रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली!
'सरोजिनी मार्केट वाले धोनी-कोहली'
इंस्टाग्राम यूजर अविराज द्वारा शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में दो शख्स बिल्कुल एमएस धोनी और विराट कोहली के 'कार्बन कॉपी' लग रहे हैं! इनकी शक्लें असली क्रिकेटर्स से इतनी मिलती-जुलती हैं कि लोग इन्हें 'सरोजिनी मार्केट वाले धोनी-कोहली' और 'मीशो वाले विराट-धोनी' बुला रहे हैं।
कौन हैं ये कोहली-धोनी की कॉपी
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अविराज ने दोनों क्रिकेटर के हमशक्लों को टैग किया है, जो वीडियो में नजर आ रहे हैं। दरअसल, जो विराट कोहली के हमशक्ल हैं उनका असली नाम Karan Kaushal है, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख 26 हजार लोग फॉलो करते हैं।
वहीं 'माही' की कार्बन कॉपी का नाम Rishabh Malakar है, जो इंदौर से हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख लोग फॉलो करते हैं।
जब ट्रैफिक सिग्नल पर मच गई खलबली
सड़क पर लाल सिग्नल हो रखा है। सभी वाहन रूके हुए हैं। ऐसे में पीछे बाइक पर मौजूद शख्स आगे मौजूद बाइक पर बैठे शख्स को देखकर कहता है- अरे विराट कोहली...। ऐसे में कोहली का हमशक्ल कहता है- एमएस भी है। बंदा आसपास मौजूद वाहनों को दिखता है। फिर विराट का हमशक्ल बोलता है कि हम दोनों भी विराट-धोनी के फैन हैं। बस इतना सा वीडियो है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल चुका है।
इंस्टाग्राम पर व्यूज की बाढ़ आ गई
17 जनवरी को पोस्ट किया गए इस वीडियो को अब तक 11.2 लाइक्स, 138 मिलियन व्यूज और 47 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली 60% मैच हो रहे हैं, तो धोनी 90%। दूसरे ने मजाक में कहा- ये किरात वोहली और एमएस सोनी हैं।। वहीं एक और फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा- थाला फॉर हाफ रीजन!
लेखक के बारे मेंराम किशोर राम किशोर को मीडिया इंडस्ट्री में 11 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने IIMC, नई दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की। वर्तमान में वह नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर वायरल/ट्रेंडिंग सेक्शन संभाल रहे हैं। राम डिजिटल कंटेंट रणनीति, AI-संचालित लेखन, वायरल आइडिया जनरेशन और जनरेशन Z के लिए स्टोरीटेलिंग में विशेषज्ञ हैं। उन्होंने हिंदी समाचार पत्र दैनिक हरिभूमि, ScoopWhoop हिंदी और Filmipop हिंदी जैसे इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए हिंदी डिजिटल स्पेस में ट्रेंडिंग कंटेंट की नई भाषा गढ़ी है। किशोर, वायरल कॉन्टेंट के साथ-साथ AI टूल्स, SEO रणनीति, सोशल मीडिया आउटरीच और टीम गाइडेंस में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनके लिए पत्रकारिता केवल खबर देना नहीं, बल्कि पाठकों से भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव बनाना है। फुर्सत के पलों में राम को संगीत, थिएटर, किताबें और फोटोग्राफी का शौक है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
