Thursday, January 22, 2026
Entertainment
9 min read

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अनदेखा डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए भावुक

News18 Hindi
January 21, 20261 day ago
धर्मेंद्र हेमा मालिनी का अनदेखा वीडियो वायरल, फैंस हुए भावुक.

AI-Generated Summary
Auto-generated

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हेमा मालिनी के साथ एक अनदेखा वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके निधन से चार महीने पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दोनों 'दरिया में फेंक दो चाबी' गाने पर मस्ती भरे अंदाज में नाचते दिख रहे हैं। फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री देखकर भावुक हो रहे हैं और धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं।

धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो, निधन से 4 महीने पहले हेमा मालिनी संग किया था डांस, मुस्कुराहट देख भावुक हुए फैंस Written by : Munish Kumar Agency:News18Hindi Last Updated:January 21, 2026, 10:38 IST धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी एक बार फिर फैंस को भावुक कर रही है. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के महीनों बाद उनका एक पुराना और अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके दुनिया से जाने से करीब चार महीने पहले का है, जिसमें वह हेमा मालिनी के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. नई दिल्ली. धर्मेंद्र आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के जहन में बसी है. हाल ही में उनका एक पुराना और अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके निधन से करीब चार महीने पहले का है. इस वीडियो में उनके साथ हेमा मालिनी भी नजर आ रही हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी फिल्मी दुनिया की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रहे हैं. दोनों ने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों का दिल जीता. आज भी फैंस उनकी केमिस्ट्री को याद करते हैं. हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो इस बात का सबूत है कि उनकी जोड़ी आखिरी दम तक पसंद की जाती रही है. वीडियो में वह साल 1991 में आई फिल्म ‘आस पास’ के मशहूर गाने ‘दरिया में फेंक दो चाबी’ पर थिरकते नजर आ जुड़ा है, जिसमें दोनों मस्ती भरे अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र हेमा मालिनी की दिखी गजब केमिस्ट्री वायरल हो रहा ये वीडियो रेडियो जॉकी अनिरुद्ध चावला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने बैंगनी रंग के कपड़े पहने हुए हैं और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अनिरुद्ध ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने धर्मेंद्र के नवंबर 2025 में हुए निधन से ठीक चार महीने पहले रिकॉर्ड किया था. यह मुलाकात कनाडा कॉन्सर्ट टूर से पहले ‘ही-मैन’ का आशीर्वाद लेने के लिए हुई थी. वीडियो देख भावुक हुए फैंस सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों को देख धर्मेंद्र फिर याद आ गए हैं. इस वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट के जरिए ये दिखा रहे हैं कि उनके जाने के बाद भी आज लोगों के जहन में वह जिंदा हैं. बता देंकि धर्मेंद्र की धर्मेंद्र ने पर्सनल लाइफ में दो शादियां की थीं. साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी, जिससे उनके 4 बच्चे हुए – सनी, बॉबी, विजेता और अजीता. इसके बाद वह हेमा मालिनी के प्यार में गिरफ्तार हुए और उन्हें दूसरी शादी रचाई थी. About the Author Munish Kumar न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : New Delhi,New Delhi,Delhi First Published : January 21, 2026, 10:36 IST homeentertainment धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो, निधन से 4 महीने पहले हेमा मालिनी संग किया था डांस और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    धर्मेंद्र हेमा मालिनी का वायरल वीडियो: फैंस हुए भावुक