Friday, January 23, 2026
Geopolitics
7 min read

धड़कन के 'दूल्हे का सेहरा' गाने का बदला वीडियो: एडिटिंग पर उठे सवाल

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है...' अक्षय के गाने का वीडियो ही बदल दिया! लोग बोले- गलत आदमी ने एडिटिंग सीख ली!

AI-Generated Summary
Auto-generated

सोशल मीडिया पर 'धड़कन' फिल्म का गाना 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' एक अनोखी एडिटिंग के कारण चर्चा में है। एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसकी 'क्रिएटिव' एडिटिंग पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने लोगों को फिल्म के उस मशहूर सीन की यादें ताज़ा कर दी हैं।

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। आजकल @NitinRathod2116 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म 'धड़कन' का सदाबहार गाना 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' जिसे महान गायक नुसरत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी थी, उसे किसी 'क्रिएटिव' एडिटर ने अपनी कलाकारी से बिल्कुल ही नए तरीके से प्रस्तुत किया है। वीडियो में क्या है ऐसा खास? ​ ​यूं तो यह क्लिप पहले भी कई बार इंटरनेट की गलियों में घूम चुकी है, लेकिन इस बार जब यह फिर से सामने आई, तो नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एडिटिंग इतनी 'स्मूथ' है कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। यही वजह है कि X पर इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जनता का रिएक्शन- गर्दा उड़ा दिया भाई! कमेंट सेक्शन में लोग इस एडिटर की चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खतरनाक एडिटिंग, भाई ने तो गर्दा उड़ा दिया! दूसरे ने मजे लेते हुए कहा- आज तक इस गाने को इस नजरिए से कभी नहीं देखा था। वहीं कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि एडिटिंग वाकई 'टॉप नॉच' है, भले ही इसका कॉन्सेप्ट थोड़ा हिला देने वाला हो। 'धड़कन' फिल्म की यादें हुईं ताजा... फिल्म 'धड़कन' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की उस मशहूर शादी वाले सीन के इस गाने को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं। लेकिन इस ताजा वायरल एडिटिंग ने लोगों को एक बार फिर से 'धड़कन' और समीर के लिखे बोलों की याद दिला दी है, हालांकि इस बार यादें थोड़ी हंसी के साथ जुड़ी हुई हैं। लेखक के बारे मेंराम किशोर राम किशोर को मीडिया इंडस्ट्री में 11 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने IIMC, नई दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के बाद अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की। वर्तमान में वह नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर वायरल/ट्रेंडिंग सेक्शन संभाल रहे हैं। राम डिजिटल कंटेंट रणनीति, AI-संचालित लेखन, वायरल आइडिया जनरेशन और जनरेशन Z के लिए स्टोरीटेलिंग में विशेषज्ञ हैं। उन्होंने हिंदी समाचार पत्र दैनिक हरिभूमि, ScoopWhoop हिंदी और Filmipop हिंदी जैसे इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स पर काम करते हुए हिंदी डिजिटल स्पेस में ट्रेंडिंग कंटेंट की नई भाषा गढ़ी है। किशोर, वायरल कॉन्टेंट के साथ-साथ AI टूल्स, SEO रणनीति, सोशल मीडिया आउटरीच और टीम गाइडेंस में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनके लिए पत्रकारिता केवल खबर देना नहीं, बल्कि पाठकों से भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव बनाना है। फुर्सत के पलों में राम को संगीत, थिएटर, किताबें और फोटोग्राफी का शौक है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    धड़कन गाना वायरल: दूल्हे का सेहरा एडिटर ने बदला