Entertainment
11 min read
धनुष की दूसरी शादी पर अपडेट: मृणाल ठाकुर संग डेटिंग की खबरों का सच
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
धनुष और मृणाल ठाकुर के बीच डेटिंग और शादी की खबरें अफवाह निकलीं। सूत्रों के अनुसार, दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं और धनुष फिलहाल दोबारा शादी करने के इच्छुक नहीं हैं। वह अपने दो बेटों की परवरिश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनके जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालना चाहते।
बीते कुछ दिनों से साउथ सिनेमा में सुपरस्टार धनुष और मृणाल ठाकुर को लेकर खूब चर्चा चल रही है। पहले यह दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं बीते हफ्ते यहां तक कहा गया कि धनुष और मृणाल अगले महीने वैलेंटाइन डे पर शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, फिर बाद में इन दूसरे अन्य रिपोर्ट्स में इन दावों को खारिज भी किया गया। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक इस मामले में धनुष या मृणाल की टीम से कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस चुप्पी के कारण कई थ्योरीज भी आ रही हैं। अब धनुष और मृणाल के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शादी तो दूर की बात है, दोनों सितारों की डेटिंग की खबरें भी फर्जी हैं।
धनुष ने नवंबर 2024 में पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलगाव का ऐलान किया था। वह दो बेटों यात्रा राजा और लिंगा राजा के पिता हैं। उनकी और मृणाल ठाकुर की डेटिंग को लकर अफवाहों ने तब तूल पकड़ा, जब वो प्राइवेट इवेंट में साथ नजर आए। यही नहीं, धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' के प्रीमियर पर भी मृणाल पहुंची थीं। कुछ लोगों को दोनों का गर्मजोशी से मिलना और गले लगना 'कुछ खास' लगा था।
मृणाल ठाकुर फिल्मों में बिजी, शादी का चांस नहीं!
जब कुछ मीडिया रिपोर्ट में 14 फरवरी 2026 को धनुष और मृणाल की शादी को लेकर दावा किया गया, तब एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने इन खबरों पर रिएक्ट किया और कन्फ्यूजन दूर किया। 'हिंदुस्तान टाइम्स' से यह खबर दी कि शादी की खबरें झूठी हैं। उनके मुताबिक, मृणाल अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। आने वाले महीनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से एक 'दो दीवाने सहर में' का टीजर सोमवार को ही रिलीज हुआ है और यह 20 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उनकी एक तेलुगू फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है।
'धनुष का दोबारा शादी का कोई प्लान नहीं'
दूसरी ओर, अब 'मनी कंट्रोल' ने धनुष के एक करीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी कि 'यह सिर्फ एक अफवाह है।' इसमें कहा गया है कि एक्टर और मृणाल ठाकुर बस एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। यह भी कि धनुष का दोबारा शादी करने का कोई प्लान नहीं है।
धनुष अपने दोनों बेटों की परवरिश पर दे रहे ध्यान
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'धनुष दो बड़े बेटों के पिता हैं। वह अपने पिता होने की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और इस वजह से दोबारा शादी करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं। यह सब जानते हैं कि धनुष और ऐश्वर्या अलग हो गए हैं और दोनों मिलकर यात्रा और लिंगा की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। उनका फोकस हमेशा बच्चों को एक स्टेबल और प्यार भरा माहौल देने पर रहा है।'
धनुष संग शादी की खबरों के बीच पैप्स के सवालों पर शरमातीं दिखीं मृणाल ठाकुर, देखें वीडियो
बच्चों की जिंदगी पर असर डालने वाला कोई फैसला नहीं
इसमें आगे यह भी कहा गया है कि धनुष निजी जीवन में ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं, जिससे उनके बेटों पर असर पड़े। वह उनकी जिंदगी में सौतेली मां नहीं लाना चाहते और शांति से पूर्व पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनकी को-पेरेंटिंग जारी रखना चाहते हैं।
लेखक के बारे मेंस्वपनल सोनलस्वपनल सोनल, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास 14 वर्षों का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट एडिटर के तौर पर सिनेमा और सितारों की दुनिया को कवर कर रहे हैं। उनकी विशेष रुचि मनोरंजन के बदलते स्वरूप यानी OTT पर वेब सीरीज, फिल्म समीक्षा और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में है। इसके अलावा, स्वपनल ने अपने करियर में राजनीति, समसामयिक घटनाओं, टेक्नोलॉजी और वायरल ट्रेंड्स जैसी बीट पर भी काम किया है। वह बीते 8 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने जयपुर लिटरेचर फेस्टविल और प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वे भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, और गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से जनसंचार में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री ली है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
