Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
7 min read

DGP रामचंद्र राव: सेक्स स्कैंडल में फंसे, दफ्तर के गंदे वीडियो वायरल

Hindustan
January 20, 20262 days ago
कौन हैं DGP के रामचंद्र राव, कथित सेक्स स्कैंडल में फंसे; दफ्तर के गंदे वीडियो वायरल

AI-Generated Summary
Auto-generated

कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव कथित सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं। उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। राव का कहना है कि वीडियो आठ साल पुराने हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश है। मुख्यमंत्री ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

संक्षेप: DGP Ramachandra Rao Video: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे अधिकारी राव हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुर्सी पर बैठा एक अधिकारी कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। Jan 20, 2026 10:06 am ISTNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on DGP Ramachandra Rao Video: कर्नाटक के DGP यानी पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव अश्लील वीडियो मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्हें निलंबित भी कर दिया है। कहा जा रहा है कि वीडियो साल 2017 के हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स के रामचंद्र राव हैं। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें कौन हैं के रामचंद्र राव के रामचंद्र राव 1993 बैच के IPS यानी भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। खास बात है कि वह मई 2026 में रिटायर होने वाले हैं। खबर है कि वह सोना तस्करी मामले में सजा काट रही अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता हैं। खास बात है कि राव पर बेटी रान्या की मदद करने के आरोप भी लग चुके हैं। उस समय उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था। साल 2014 में सदर्न रेंज के IGP रहने के दौरान उनका नाम विवादित धन जब्ती मामले में आया था। साल 2023 में उन्होंने डीजीपी रैंक का पद संभाला था। वायरल वीडियो पर क्या बोले इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से मिलने के बाद राव ने साफ किया है कि वीडियो 8 साल पुराने हैं। साथ ही कहा है कि उस समय वह बेलगावी में पदस्थ थे। उन्होंने इसे छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। राव ने कहा, 'मैं 8 साल पहले बेलगावी में था, ये बहुत पुरानी बात है। हमने हमारे इसके बारे में वकील से बात की है और कार्रवाई कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत हैरानी का विषय है। यह झूठा है। वीडियो पूरी तरह झूठे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। यह बगैर जांच के सामने नहीं आएगा। इसकी जांच की जानी चाहिए। गलत जानकारी फैलाई जा रही है।' वायरल वीडियो में क्या सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे अधिकारी राव हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुर्सी पर बैठा एक अधिकारी कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    DGP रामचंद्र राव: सेक्स स्कैंडल वीडियो वायरल