Politics
8 min read
दिल्ली में प्रदूषण के कारण 9वीं तक के स्कूलों में हाइब्रिड मोड में होंगी कक्षाएं
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कारण, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में चलेंगी। यह निर्णय ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-IV को लागू करने के बाद लिया गया है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर के करीब पहुँच गया था।
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए नया आदेश जारी हुआ है। आदेश के अनुसार स्कूलों में नौवीं क्लास तक और 11वीं क्लास के बच्चों की क्लासेज हाइब्रिड मोड में चलेंगी। इससे पहले शनिवार को प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने पर ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया था। अब कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से नर्सरी से नौवीं तक और 11वीं क्लास को हाइब्रिड मोड में तुरंत प्रभाव से क्लासेज लेने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली सरकार के आदेश में क्या है?
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी लेटर में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू होने के बाद से DOE, NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के सभी हेड को निर्देश दिया जाता है कि वे अगली सूचना तक तुरंत प्रभाव से क्लास IX और XI तक के बच्चों के लिए स्कूलों में "हाइब्रिड" मोड में यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में (जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो) क्लास चलाएं।
आदेश में आगे कहा गया है कि जहां भी ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प उपलब्ध है, उसे चुनने का अधिकार छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होगा। इसके अलावा, सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे इस जानकारी को छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाएं। इसमें आगे कहा गया कि सभी DDE (जोन/जिले) से भी अनुरोध है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करें ताकि उपरोक्त निर्देशों का सुचारू रूप से पालन सुनिश्चित हो सके।
एक दिन पहले ग्रैप 4 किया था लागू
इससे पहले शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के खतरनाक रूप से ‘गंभीर+’ श्रेणी के करीब पहुंचने के बाद एक बार फिर सबसे कड़े प्रदूषण-रोधी प्रतिबंध लागू किए गए थे। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हालात तेजी से बिगड़ने के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत स्टेज-IV उपायों को दोबारा लागू करने की घोषणा की था।
शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का एक्यूआई 400 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, महज चार घंटे में यह बढ़कर 428 तक पहुंच गया, जो ‘सीवियर+’ श्रेणी (450 से ऊपर) की दहलीज के बेहद करीब था।
लेखक के बारे मेंअनिल कुमारअनिल कुमार नवभारत टाइम्स डिजिटल में होम पेज टीम का हिस्सा हैं। अखबार के साथ ही डिजिटल मीडिया में करीब 16 साल का अनुभव है। जनवरी, 2021 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। होम पेज पर भारत और दिल्ली सेक्शन के लिए पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स से जुड़ी खबरें और विश्लेषण लिखते हैं। हरियाणा में दैनिक भास्कर और चंडीगढ़ में दैनिक जागरण के लिए स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग कर चुके हैं। राजस्थान पत्रिका, जयपुर और अमर उजाला, नोएडा में सेंट्रल डेस्क पर काम किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
