Politics
11 min read
दिल्ली-NCR में कोहरे का डबल अटैक: कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की आहट
Jagran
January 18, 2026•4 days ago
-1768740635627_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
उत्तर भारत सहित कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने 19 से 24 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। कुछ जिलों में शीत लहर की चेतावनी भी जारी की गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देशभर के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। ठंड के असर के बीच मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 19 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 22 से 24 जनवरी के दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
22 से 24 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार के कई हिस्सों में घने से अत्यंत घने कोहरे के छाए रहने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा उत्तर भारत के 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल...
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। 19 जनवरी से यहां मौसम बदलने की संभावना है। सुबह के वक्त कुछ जगहों पर हल्का कोहरा तो कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है। सोमवार को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह के वक्त उत्तर-पूर्व दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी, जिसके कारण सर्दी का एहसास होगा। प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के अनुसार, 18 से 20 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना भी है।
यूपी के मौसम का हाल
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। 22 से 24 जनवरी के बीच कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान यहां के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। अगले दो से तीन दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। जिससे विजिबिलिटी प्रभावलित हो सकती है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक घने बहुत घने कोहेर की स्थिति बनने की संभावना है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल बिहार के लिए बारिश या शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
राजस्थान में बारिश की संभावना
राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले से 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 22 और 23 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं, अगर बात करें 19 जनवरी के मौसम की तो सोमवार को सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 22 से 24 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगर बात करें 19 जनवरी के मौसम की तो सुबह और रात के समय यहां घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है, जिससे पहाड़ों पर हल्का हिमपात और मैदानी इलाकों में धुंध व कोहरा छाया है। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। उत्तराखंड में 21 और 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि 23 और 24 जनवरी के बीच राज्य के बड़े हिस्से में वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अभी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर का प्रभाव रह सकता है। ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा छा सकता है। सोमवार से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
