Politics
6 min read
दिल्ली NCR: GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गईं, जानें क्या है वजह
ABP News
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियां हटा दी गई हैं। हालांकि, GRAP 3 की पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी। यह निर्णय वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार को देखते हुए लिया गया है, ताकि प्रदूषण के स्तर को और बढ़ने से रोका जा सके।
दिल्ली एनसीआर की हवा में मामूली सुधार के बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटा लिया गया है. हालांकि ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी. दरअसल, मंगलवार को यहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया, जिसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया.
सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि हालांकि पहले, दूसरे और तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी. आदेश में कहा गया कि ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां हटा ली गई हैं. लोगों से अनुरोध है कि वे ग्रैप के पहले, दूसरे और चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियों का सख्ती से पालन करें ताकि एक्यूआई और खराब न हो.
दरअसल, एनसीआर और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पर सब-कमेटी ने 17 जनवरी को GRAP 4 को लागू किया था, उस समय दिल्ली का औसत AQI तेजी से बढ़ने लगा था.
हवा में हुआ सुधार
वहीं इसके बाद से दिल्ली के दैनिक औसत एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है. 18 जनवरी को एक्यूआई 440 दर्ज किया गया था, जो कल (19 जनवरी) को सुधरकर 410 हो गया और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी दैनिक एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार मंगलवार (20 जनवरी) को यह और सुधरकर 378 हो गया.
'न पड़े फिर से ग्रैप-4 लागू करने की जरूरत'
हालांकि एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े. एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और खासकर मौजूदा GRAP के स्टेज III, II और I के तहत उपायों को तेज करेंगी ताकि एनसीआर में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े.
हवा की क्वालिटी पर रखी जाएगी नजर
सब-कमेटी हवा की गुणवत्ता की स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और IMD/IITM द्वारा उपलब्ध कराए गए मौसम की स्थिति और एयर क्वालिटी इंडेक्स के पूर्वानुमान के आधार पर आगे उचित फैसलों के लिए समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेगी.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
