Thursday, January 22, 2026
World News
6 min read

दावोस 2026 में ट्रंप का बड़ा बयान: पुतिन-जिनपिंग की 'कब्जा' मंशा, केवल अमेरिका ही बचा सकता है ग्रीनलैंड

AajTak
January 21, 20261 day ago
Davos 2026 Live: 'पुतिन और जिनपिंग करना चाहते हैं कब्जा, पर ग्रीनलैंड को सिर्फ US बचा सकता है', दावोस में बोले ट्रंप

AI-Generated Summary
Auto-generated

दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोप गलत दिशा में जा रहा है और सामूहिक प्रवासन के विनाशकारी परिणाम होंगे। उन्होंने दावा किया कि रूस के पुतिन और चीन के शी जिनपिंग ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करना चाहते हैं, लेकिन केवल अमेरिका ही उसकी रक्षा कर सकता है। ट्रंप ने नाटो की फंडिंग पर भी सवाल उठाए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी पर बात की. लेकिन उन्होंने साथ ही यूरोप को भी आड़े हाथों लिया और ग्रीनलैंड पर भी बड़ा बयान दिया. ट्रंप ने कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. यूरोप के कुछ हिस्से ऐसे हैं, जो अब पहचान में भी नहीं आते. हम इस पर बहस कर सकते हैं लेकिन इसमें बहस की कोई गुंजाइश नहीं है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप की आव्रजन नीतियों और आर्थिक नीतियों ने विनाशकारी परिणाम दिए हैं, जबकि इसके उलट अमेरिका में बड़े बदलाव हुए हैं. जिनपिंग और पुतिन ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं Advertisement ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर कहा कि यह बर्फ का एक बड़ा खूबसूरत टुकड़ा है. मैं ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों का सम्मान करता हूं. हमने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ग्रीनलैंड की मदद की थी. ग्रीनलैंड की रक्षा हमारे सिवाए कोई भी मुल्क नहीं कर सकता. सिर्फ हम ही ग्रीनलैंड को बचा सकते हैं. हमने वर्ल्ड वॉर 2 के वक्त ग्रीनलैंड को बचाया था. हम बेवकूफ थे जो हमने ग्रीनलैंड को वापस दे दिया. उन्होंने कहा कि हम अब बहुत बड़ी मिलिट्री पावर हैं. हम ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए मिलिट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमें हमारी सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है. नाटो पर भी भड़के ट्रंप ट्रंप ने कहा कि नाटो को हमने दशकों तक फंड दिया लेकिन हमें बदले में उससे बहुत कम मिला. नाटो की सारी की सारी फंडिंग अमेरिका से होती है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से देश में महंगाई लगातार कम हो रही है. अमेरिका में स्टॉक एक्सचेंज अब तक के उच्च स्तर पर रहा है. मेरे कार्यकाल में देश में निवेश 18 ट्रिलियन डॉलर रहा है. अमेरिका दुनिया का इकोनॉमिक कैपिटल है. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!