Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
10 min read

DAF के नए इलेक्ट्रिक ट्रक: 500 KM की रेंज और घर जैसा आरामदायक कैबिन

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
आ गए दुनिया के सबसे आरामदायक इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्ज में चलेगें 500 KM तक, कैबिन में घर जैसा सुकून

AI-Generated Summary
Auto-generated

DAF ने दो नए इलेक्ट्रिक ट्रक XG और XG⁺ पेश किए हैं। ये ट्रक फुल चार्ज में 500 किमी तक चल सकते हैं और इनका कैबिन घर जैसा आरामदायक है। 480 हॉर्सपावर की मोटर और 3-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इन्हें दमदार बनाते हैं। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 8 साल की बैटरी वारंटी के साथ आते हैं।

ट्रक बनाने वाली मशहूर कंपनी DAF ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए और शानदार इलेक्ट्रिक ट्रक XG और XG⁺ इलेक्ट्रिक पेश किए हैं। इन ट्रकों को लंबी दूरी के सफर और ड्राइवर की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये ट्रक न केवल पर्यावरण के लिए अच्छे हैं, बल्कि ट्रक ड्राइवरों की सुविधा के मामले में भी इन्होंने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह ट्रक 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। आइए आपको इन ट्रकों की खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं। 1. कैबिन नहीं, चलता-फिरता कमरा इन ट्रकों की सबसे बड़ी खासियत इनका कैबिन है, जो बाजार में मौजूद किसी भी ट्रक से बड़ा है। ड्राइवर की सुविधाओं के लिए इसमें ज्यादा जगह दी गई है। ज्यादा जगह - इनका कैबिन आम ट्रकों से 33 सेंटीमीटर ज्यादा लंबा है। इसकी ऊंचाई 2.2 मीटर है, यानी एक औसत कद का इंसान इसमें आसानी से सीधा खड़ा हो सकता है। आरामदायक नींद - ट्रक के अंदर 80 सेंटीमीटर चौड़ा बेड दिया गया है, ताकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ड्राइवर आराम से सो सके। दमदार परफॉरमेंस ताकत - इसमें लगी मोटर 480 हॉर्सपावर (hp) तक की ताकत जेनरेट करती है, जिससे भारी सामान के साथ भी यह ट्रक पहाड़ों और ढलानों पर आसानी से चढ़ सकता है। स्मूथ ड्राइविंग - इसमें 3-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे गियर बदलने के दौरान झटका महसूस नहीं होता और शोर भी बहुत कम होता है। लंबी रेंज और फास्ट चार्जिंग रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह ट्रक 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। अगर सही तरीके से चार्जिंग प्लान की जाए, तो इसे दिन भर में 1,000 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, यानी यह काफी जल्दी चार्ज हो जाता है। इसकी बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज करने में मात्र 45 मिनट का समय लगता है। मतलब कि जितनी देर में ड्राइवर खाना खाएगा उतनी देर में यह ट्रक अच्छा-खासा चार्ज हो जाएगा। आधुनिक और सुरक्षित बैटरी DAF इन ट्रकों में लेटेस्ट LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल कर रहा है। इसका फायदा यह है कि ये बैटरियां सुरक्षित होती हैं और इन्हें रोजाना 100% तक चार्ज किया जा सकता है, जिससे इनकी लाइफ कम नहीं होती। साथ ही कंपनी इन बैटरियों पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है। शानदार डिजाइन ट्रक का डिजाइन बहुत ही स्लीक और घुमावदार है। इसमें बाहर की तरफ बड़े शीशों की जगह डिजिटल कैमरे लगे हैं। यह डिजाइन हवा के दबाव को कम करता है, जिससे ट्रक कम बिजली खर्च करता है और ज्यादा दूरी तय कर पाता है। साथ ही DAF के पास अब हर तरह की जरूरत के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक मौजूद हैं। XB Electric - शहरों के अंदर सामान पहुंचाने के लिए। XD Electric - शहरों और आसपास के इलाकों के लिए। XG / XG⁺ Electric - एक देश से दूसरे देश या बहुत लंबी दूरी के सफर के लिए। लेखक के बारे मेंरमन कुमाररमन कुमार, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। तीन वर्षों से पत्रकारिता में हैं। ऑटोमोबाइल और टेक्‍नोलॉजी बीट पर इनकी गहरी पकड़ है। ऑटो और इलेक्‍ट्र‍िक वीकल्‍स से संबंधित न्‍यूज, टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स पर डिटेल आर्टिक‍ल ल‍िखने के अलावा यह इस बीट के इनसाइट्स और अपकम‍िंग ट्रेंड्स पर भी स्‍टोरीज ल‍िखते हैं। कार एंड बाइक सेगमेंट में आ रही टेक्‍नोलॉजी, आईओटी, एआई एडवांस्‍डमेंट, नई रिसर्च, गवर्नमेंट वीकल पॉलिसीज पर व‍िस्‍तार से अपने पाठकों को नई जानकारी देते हैं। इन्‍हें ऑटो रिव्‍यूज का भी अनुभव है। रमन ने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    DAF इलेक्ट्रिक ट्रक: 500 KM रेंज, घर जैसा आराम